26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गय है.

मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह राज : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने जमशेदपुर समेत विभिन्न जगहों से बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर जमशेदपुर के उलीडीह तथा अन्य जगहों से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद किया है. तीनों बाइक को जब्त कर मनोहरपुर थाना में रखा गया है.

मनोहरपुर का ही निकला तीनों आरोपी

गिरफ्तार तीनों आरोपी मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों में मनोहरपुर टांगराईन निवासी उज्जवल प्रमाणिक, इंदिरानगर निवासी रियाज अंसारी उर्फ रियाज अली और बारंगा निवासी प्रशांत रजक शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने मनोहरपुर समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में सक्रिय चोरों के अन्य गिरोहों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस अनुसंधान करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आनंदपुर की ओर से तीन युवक चोरी की एक बाइक पर सवार होकर मनोहरपुर की ओर आ रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और उंधन गांव के आरटीसी चौक के पास आनंदपुर की ओर से एक बाइक आता दिखा. तब पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध कर उसे रोकने का प्रयास किया, तो तीनों युवक इधर – उधर भागने लगे. तब सुरक्षा बलों ने सभी को दौड़ा कर पकड़ा. भागने का कारण तीनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तब पुलिस ने बाइक के बारे में पूछताछ की, तो इन युवकों ने कोई कागजात भी पेश नहीं किया.

Also Read: गिरिडीह : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी, सरकारी टीचर पर लगा आरोप

कड़ाई से पूछताछ में खुले राज

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उज्ज्वल ने बताया कि उसने उक्त बाइक को विगत 18 जून को जमशेदपुर के उलीडीह से चोरी कर उसे बेचने के लिए मनोहरपुर लाया है. बताया कि यह बाइक जमशेदपुर के जुगसलाई, मस्जिद गली निवासी अर्जुन लोहार की है. बाइक की चोरी होने पर उसने विगत 22 जून को संबंधित थाना क्षेत्र में केस भी दर्ज कराया है. वहीं, सीसीटीवी के फुटेज में उज्ज्वल बाइक की चोरी कर ले जाता भी नजर आया है.

टाटा मोटर्स का हेल्पर निकला बाइक चोर

पुलिस के मुताबिक, उज्जवल जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में हेल्पर के रूप में कार्यरत है. विगत 18 जुलाई को वह जमशेदपुर में एक सैलून से बाल कटवाकर निकला था. थोड़ी दूर पर उसे एक बाइक नजर आया. उसने मौका पाकर अपनी बाइक की चाभी से उसे ऑन कर लिया. तब उसने चोरी की नीयत से बाइक को मनोहरपुर ले आया. यहां वह एक दिन रुका तथा बाइक को रियाज के घर पर रखकर वापस जमशेदपुर चला गया. एक दिन बाद फिर वह मनोहरपुर आया. यहां अपने दोस्त रियाज और प्रशांत के साथ रहकर बाइक को बेचने के लिए ग्राहक खोजता रहा. जब कोई ग्राहक नहीं मिला, तो उसने बाइक को रियाज को सात हजार रुपये में बेच दिया. रियाज ने उज्ज्वल को पांच हजार रुपये दिये.

तीनों आरोपी गया जेल

इधर, उज्जवल ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी उसने चोरी की बाइक रियाज और प्रशांत को बेच चुका है. वहीं, रियाज और प्रशांत ने भी स्वीकारा कि वे दोनों उज्जवल द्वारा चोरी के लाए गए बाइक को कम दाम में खरीदकर बेचने का काम करता है. पुलिस ने रियाज और प्रशांत की सूचना पर दोनों के घर पर छुपा कर रखी बाइक को भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों को रविवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इधर, बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई मनीष कुमार समेत सशस्त्र बलों की भूमिका अहम रही.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम की 66% आबादी आज भी मुफ्त सरकारी अनाज के भरोसे, सक्षम लोग भी उठा रहे योजना का लाभ

क्षेत्र में अमन व शांति के लिए पुलिस सदैव तत्पर : अजित कुजूर

इस संबंध में मनोहरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुजूर ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा. साथ ही क्षेत्र की अमन और शांति के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. बाइक चोरों द्वारा बताए गए अन्य जानकारी पर भी पुलिस काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें