14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव हिंसा मामले की जांच के लिये भाजपा की 4 सदस्यीय कमेटी गठित

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की जांच के लिये गठित की गई कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को रखा है. यह कमेटी बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेंगे .

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच करेगी और इसकी पूरी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपेगी. इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को रखा है. यह कमेटी बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेंगे और जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगे.

बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा मामले में 38 की मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही हिंसा का खूनी खेल शुरु हो गया था. अब तक बंगाल के विभिन्न जिलों में चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है. चुनाव प्रचार के दिन से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है. पंचायत चुनाव के दिन बंगाल में कहीं कोई मतपेटी लेकर भागता तो कहीं छप्पा वोट डालने की घटना लगातार देखने को मिल रही थी.

Also Read: 696 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, सेंट्रल फोर्स तैनात, गृहमंत्री से राज्यपाल आज करेंगे मुलाकात राज्यपाल सीवी आनंद बोस जे पी नड्डा से भी कर सकते है मुलाकात 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी हिंसा वाले इलाकों का दौरा किया है. ऐसे में ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि राज्यपाल गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आज 696 बूथों पर पुनर्मतदान किया जा रहा है. इसके साथ ही हर बूथ पर सेंट्रल फोर्स को तैनात किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीकें से संपन्न हो. हालांकि आज भी कई इलाकों में हिंसा देखने को मिल रही है.

Also Read: हाइकोर्ट में अधीर ने दायर की याचिका, पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को मिले मुआवजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें