18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP election: BJP ने प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड किए सार्वजनिक, अलीगढ़ के कोल प्रत्याशी पर है यह केस

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में अब भाजपा ने अपने 25 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक कर दिया है.

Aligarh News: चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अपने 25 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक कर दिया है. अभी अलीगढ़ की कोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक किया है.

अलीगढ़ की कोल से भाजपा प्रत्याशी का ये है आपराधिक रिकॉर्ड

भाजपा ने अपनी आधिकारिक यूपी की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर अपने 25 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक किया है. भाजपा चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि अलीगढ़ की कोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर पर एक मामला सीजेएम कोर्ट अलीगढ़ में 147, 153 ए, 188 आईपीसी के अंतर्गत चल रहा है. जो भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने, विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाष‌ीय या क्षेत्रीय समूहों या जातियों या समुदायों के बीच सद्भाव के ‌खिलाफ है, और जिनसे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की संभावना पैदा होती हो आदि की धारा हैं.

Also Read: UP Chunav 2022 : समाजवादी पार्टी के लिए क्यों जरूरी है छोटे दलों से गठबंधन? सीट बंटवारे को लेकर संशय में सपाई
अनिल पाराशर हैं भाजपा के कोल से सिटिंग एमएलए

अनिल पाराशर का जन्म अलीगढ़ के इगलास तहसील के गांव बसई में हुआ. वह 51 साल के हैं. इन्होंने बीएससी, एलएलबी की पढ़ाई की है. अनिल पाराशर आरएसएस, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी में काम किया. 2017 में भाजपा के अनिल पाराशर ने कोल विधानसभा से सपा के अज्जू इशहाक को हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022: ओवैसी ने खेला बड़ा दांव, गाजियाबाद से पंडिय मनमोहन झा को बनाया अपना उम्मीदवार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें