UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. शुक्रवार को तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बिठूर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रत्याशी अभिजीत सांगा ने नामांकन दाखिल किया है. अभिजीत सिंह सांगा 2017 में बिठूर से भाजपा की टिकट से विधायक बने थे, जिसके बाद अब 2022 में एक बार फिर बीजेपी ने उन पर भरोेसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.
बिठूर सीट से बसपा ने रमेश यादव को उम्मीदवार बनाया है और सपा ने मुनीन्द्र शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है. 2017 में बिठूर में कुल 49.14 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अभिजीत सिंह सांगा ने समाजवादी पार्टी के मुनीन्द्र शुक्ला को 58987 वोटों के मार्जिन से हराया था.
Also Read: Kanpur Dehat Assembly Chunav: कानपुर देहात की भोगनीपुर की सड़कें बदहाल, BJP ने काटा विनोद कटियार का टिकट
बिठूर सीट 2012 में अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मुनीन्द्र शुक्ला ने जीत दर्ज की थी. बसपा के प्रत्याशी डॉ. राम प्रकाश कुशवाहा दूसरे स्थान पर थे. 2017 में भाजपा के अभिजीत सिंह सांगा ने समाजवादी पार्टी के मुनीन्द्र शुक्ला को हराया. अभिजीत सिंह सांगा को कुल 1,13,024 मत मिले थे. इस चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रामप्रकाश कुशवाहा ने 53586 वोट मिले थे.
Also Read: UP Election 2022: कानपुर में तीसरे दिन बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष समेत इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी जबकि अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर, चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर, पांचवें चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. कानपुर में 20 फरवरी को मतदान होगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर