केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कभी भी जाति आधारित जनगणना के विचार का विरोध नहीं किया, लेकिन उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ‘वोट की राजनीति’ नहीं करती. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी करते हुए शाह ने यह टिप्पणी की. सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं. वोटों की राजनीति नहीं करते हैं. सभी से चर्चा करके, जो उचित निर्णय होगा, उसे हम जरूर करेंगे, लेकिन इसके आधार पर चुनाव की नैया पार लगाना ठीक नहीं है.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कभी इसका (जाति आधारित जनगणना) विरोध नहीं किया. लेकिन, इन सब मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय करना पड़ता है. उचित समय आने पर हम बताएंगे.’ कांग्रेस ने राज्य में सत्ता बरकरार रहने पर जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है.
जातीय जनगणना का वादा कर रही है कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में अपनी रैलियों के दौरान बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल कर रहे हैं कि ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के बारे में बात करते हैं, तो वह जाति आधारित जनगणना से क्यों डरते हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने जगदलपुर (बस्तर जिला) में अपनी रैली के दौरान कहा था कि उनके लिए गरीब ही देश की सबसे बड़ी आबादी है और देश के संसाधनों पर पहला अधिकार उनका होना चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति और समुदाय से हों.
पीएम मोदी ने कहा था- कांग्रेस से ओबीसी को मिली सिर्फ गालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (दो नवंबर) को बस्तर संभाग के कांकेर में एक जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ओबीसी के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर खूब वार किए. पीएम मोदी ने पूछा कि कांग्रेस ने ओबीसी को क्या दिया? गालियां. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में जब वह पीएम पद के उम्मीदवार बने, तो उन्हें न जाने कितनी गालियां दी गईं. कांग्रेस और अन्य दलों ने उन्हें सिर्फ इसलिए गालियां दीं, क्योंकि वह ओबीसी वर्ग से आते हैं. लेकिन, बीजेपी के लिए गरीब की भलाई सबसे ऊपर है. देश की जनता की सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालच में वोट बैंक के लिए जाति की राजनीति करती है. वहीं, बीजेपी जब सत्ता में आती है, तो समभाव से जनता की सेवा करती है.
Also Read: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिए इतने मुद्दे, ‘मोदी की गारंटी’ में की ये 20 बड़ी घोषणाएं