15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः भाजपा संगठन की घोषणा 25 जुलाई तक होने की उम्मीद, जानिए पैनल में कितने लोगों का है नाम

बरेली के आंवला जिलाध्यक्ष के रूप में भाजपा काफी मंथन कर रही है. यहां वीरपाल सिंह पाल को हटाकर जातीय समीकरण सुधारने के लिए एक यादव युवा नेता पर पर दांव लगाने की तैयारी चल रही है. इनका नाम लगभग तय हो चुका है.इ नके बनने से लोकसभा चुनाव में सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है.

बरेली : यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ताजपोशी को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन पिछले काफी समय से लगातार चुनाव के चलते जिलों में नए संगठन की घोषणा नहीं हो पाई. लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 करीब है. इसलिए जल्द भाजपा के नए संगठन की घोषणा करने की तैयारी चल रही है.

भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो 25 जुलाई तक बरेली समेत सभी जिलों में नए संगठन की घोषणा कर दी जाएगी. इसके लिए यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिलों में पर्यवेक्षकों को भेजना शुरु कर दिया है. बरेली में पार्टी के पर्यवेक्षक एवं विधायक पंकज सिंह ने दावेदारों से बातचीत की. उनका मन टटोला. इसके साथ ही सियासी अनुभव की भी जानकारी ली. इसके बाद बरेली के सांसद पूर्व मंत्री संतोष कुमार गंगवार, मेयर उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा,डॉक्टर राघवेंद्र सिंह,डॉक्टर एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य के साथ मंथन किया. इसके बाद रिपोर्ट लेकर लखनऊ चले गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे.

यह हैं जिलाध्यक्ष के दावेदार

भाजपा ने बरेली को दो जिलों में बांटा है. इसमें बरेली और आंवला के जिला संगठन हैं. बरेली में जिलाध्यक्ष पद के लिए धर्मपाल आजाद, तेजेश्वरी सिंह, सम्राट सिंह, जयेंद्र गंगवार, डॉक्टर नरेंद्र गंगवार, सुनील कुमार गंगवार समेत कई आवेदन आए हैं. इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष पद के लिए पूर्व महामंत्री यतिन भाटिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, गुलशन आनंद,पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, मंत्री सूर्यकांत मौर्या,और रामचंद्र मौर्य आदि ने आवेदन किया है.

इनके नामों पर लग सकती है मोहर

भाजपा में जिला और महानगर संगठन के लिए दावेदारों की काफी आवेदन हैं.यह सभी अपनी-अपनी कोशिश कर रहे हैं. मगर बरेली जिलाध्यक्ष के पद पर एक बार फिर पवन शर्मा की ताजपोशी हो सकती है. इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष के लिए हुए डॉक्टर केएम अरोड़ा के नाम पर एक बार फिर भाजपा दांव लगा सकती है.यह दोनों ही पदाधिकारी भाजपा के सांसद, और विधायकों की भी पसंद हैं.

Also Read: बरेली के स्कूल RTE एडमिशन में फिसड्डी, जानें क्या बोले एडी बेसिक
आंवला जिले में बदलाव की उम्मीद

बरेली के आंवला जिलाध्यक्ष के रूप में भाजपा काफी मंथन कर रही है. यहां वीरपाल सिंह पाल को हटाकर जातीय समीकरण सुधारने के लिए एक यादव युवा नेता पर पर दांव लगाने की तैयारी चल रही है.इनका नाम लगभग तय हो चुका है.इनके बनने से लोकसभा चुनाव में सियासी फायदा मिलने की उम्मीद है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें