भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए पार्टी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है. सोमवार (11 सितंबर) को रायपुर से वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकना हम सबका संकल्प है. दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा का आगाज होने जा रहा है.
बीजेपी मुख्यालय से जारी किया वीडियो संदेश
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया भाई बहनों का भविष्य संवारने के दृढ़ संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है. अरुण साव ने राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने से पहले ही बीजेपी प्रदेश स्तर पर दो परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है.
कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी यात्रा : अरुण साव
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ और छत्तीसगढ़ की तरक्की एवं खुशहाली के लिए बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. उन्होंने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी. देश के गृह मंत्री अमित शाह पूजा-अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा.
बस्तर से होगा शंखनाथ, गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में सुनाई देगी
अरुण साव ने आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए, प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकें. दूसरी तरफ, बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन ने पत्रकारों से कहा कि बस्तर से जो शंखनाद होगा, उसकी गूंज राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में सुनाई देगी.
कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर : नितिन नबीन
उन्होंने कहा कि परिवर्तन की आवाज पूरे सूबे में सुनाई देगी. कहा कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी की. इनके शासन में आज अराजकता की स्थिति है. सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है. लोग इस सरकार से तंग आ चुकी है और परिवर्तन चाहती है. इसलिए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं.
मां दंतेश्वरी की पवित्र भूमि से परिवर्तन यात्रा का आगाज
नितिन नबीन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह माता दंतेश्वरी की पवित्र भूमि से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह आवाज बस्तर से सरगुजा तक आवाज बुलंद होगी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता का समर्थन हमें मिलेगा. एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि वर्ष 2018 की परिस्थितियां अलग थीं. वर्ष 2023 की परिस्थितियां अलग हैं.
15 साल में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का विकास किया
उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में बहुत कुछ बदल चुका है. कांग्रेस के लोगों ने जनता से झूठे वायदे किए. जनता को छला गया. अब आम जनता का विश्वास बीजेपी में बढ़ा है. उन्होंने कहा लोग अब खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. हमने 15 साल में छत्तीसगढ़ का विकास किया, लोगों को अच्छा शासन दिया और उनको सुरक्षा भी दी. इसलिए हम इस बार निश्चिंत हैं. हमारी ही सरकार बनने जा रही है.
Also Read: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ कल से, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, 14 को आएंगे पीएम मोदी
Also Read: छत्तीसगढ़ : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा
Also Read: छत्तीसगढ़ इलेक्शन से पहले अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र