Bareilly : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल पर एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया है. उन्हें शनिवार को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वह बरेली की शहर और कैंट विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक चुने गए थे. मगर, यूपी की पहली योगी सरकार में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ दिन बाद राष्ट्रीय संगठन में जिम्मेदारी दे दी गई.
बरेली मंडल की सभी 5 लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसद हैं, तो वहीं यूपी की योगी सरकार में 5 मंत्री हैं. मगर, इसमें किसी को राष्ट्रीय संगठन में जगह नहीं दी गई. वह कुछ समय से अपनी ही पार्टी के नेताओं पर विकास और उम्र को लेकर बंद लफ्जों में हमलावर हैं. हालांकि, वह मीडिया और सियासी चर्चाओं से खुद को काफी दूर रखते हैं. मगर, कुछ समय से अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में हैं.
भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में काफी तेजी से लगी है. मगर, इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया है. राजेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वह संघ की पृष्ठभूमि के नेता भी रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने तीन साल पहले भी राजेश अग्रवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. मगर, इस बार फिर ताजपोशी की. शहर के मुहल्ला कालीबाड़ी निवासी राजेश अग्रवाल के एक बार फिर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनने पर शहरवासियों ने बधाई दी. पार्टी के नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने पार्टी आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया जाने को बड़े विश्वास की बात कही.
बरेली मंडल में भाजपा के कई बड़े नेता हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी, आठ बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, दो बाद के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप हैं, लेकिन किसी को भी राष्ट्रीय कमेटी में मौका नहीं मिला है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, शिव प्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, विजया राहटकर महाराष्ट्र, सत्या कुमार आंध्र प्रदेश, अरविंद मेनन दिल्ली, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र, नरेंद्र सिंह रैना पंजाब, डॉ. अल्का गुर्जर राजस्थान, अनुपम हाजरा पश्चिम बंगाल, ओम प्रकाश धुर्वे मध्य प्रदेश, ऋतुराज सिन्हा बिहार, आशा लाकड़ा झारखंड, कामाख्या प्रसाद ताशा सांसद असम, सुरेंद्र सिंह नागर सांसद उत्तर प्रदेश, अनिल एंटोनी केरल को राष्ट्रीय सचिव बनाया है.
राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के बरेली को कोषाध्यक्ष, उत्तराखंड के नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधायक डॉ. रमन सिंह, राजस्थान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड रघुवर दास, सौदान सिंह मध्य प्रदेश, बैजयंत पांडा उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय, उत्तर प्रदेश धौरेरा सांसद रेखा वर्मा, तेलंगाना डीके अरुण, नागालैंड एम चौबा एओ, केरल के अब्दुल्ला कुट्टी, उत्तर प्रदेश के मेरठ से लक्ष्मीकांत बाजपेई, छत्तीसगढ़ लता उसेंडी, उत्तर प्रदेश एमएलसी तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, पंजाब से तरुण चुग, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, राजस्थान से सुनील बंसल, तेलंगाना से संजय बंदी और उत्तर प्रदेश से राधा मोहन अग्रवाल सांसद को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली