13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की बनेगी सरकार, अर्जुन मुंडा बोले- सीएम ममता लोगों के साथ कर रही है अन्याय

Bengal Chunav, Saraikela news : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के हर नेता ताल ठाेक रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की बहुमत के साथ सरकार बनने की बातें कह रहे हैं. श्री मुंडा ने कहा कि बंगाल की जनता बहुत आक्रोश में है. बंगाल की जनता यह देख रही है कि वहां की सरकार किस तरह लोगों के साथ अन्याय कर रही है. जगह- जगह बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य है.

Bengal Chunav, Saraikela news : सरायकेला (शचिंद्र कुमा दाश/प्रताप मिश्रा) : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के हर नेता ताल ठाेक रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की बहुमत के साथ सरकार बनने की बातें कह रहे हैं. श्री मुंडा ने कहा कि बंगाल की जनता बहुत आक्रोश में है. बंगाल की जनता यह देख रही है कि वहां की सरकार किस तरह लोगों के साथ अन्याय कर रही है. जगह- जगह बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य है.

झारखंड के सरायकेला स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि मैं निश्चित रूप से कह रहा हूं कि इस बार बंगाल में बदलाव दिखेगा. उन्होंने कहा पार्टी हित में कार्यकर्त्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ होगा. साथ ही 14 से 16 दिसंबर, 2020 तक किसानों को लेकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है. उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक की जा रही है. इसमें कार्यकर्त्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि संपूर्ण विकास की दृष्टि से केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है. केंद्र की बीजेपी सरकार किसान हित में कार्य कर रही है. कुछ राजनीतिक दल के नेता किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. देश की जनता एवं किसान जानते हैं कि असल में उनका हितैषी कौन है.

Also Read: सिसई में शादी समारोह में वरमाला के समय गोली चली, एक दर्जन घायल, 3 की हालत गंभीर
16 को प्रखंड मुख्यालयों में होगा धरना प्रदर्शन

इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये. पंचायत चुनाव समय पर कराने समेत विभिन्न मुद्दों पर जिला के सभी प्रखंड कार्यालयों में एक साथ 16 दिसंबर, 2020 को एक दिवसीय धरने का आयोजन करने की बात कही गयी. मंडल स्तर पर होने वाले पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के निमित प्रशिक्षकों के नाम तय किये गये. वहीं, संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने पर भी रणनीति बनी.

बैठक में इनकी भी रही सहभागिता

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, गणेश माहली, उदय सिंहदेव, राजा सिंहदेव समेत पार्टी के कई वरीय नेता शामिल हुए. वहीं, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय महतो ने की.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें