13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के छात्र-छात्राओं ने बाल अधिकार कांग्रेस में मनवाया लोहा, 05 बच्चों को मिला एक्सीलेंट अवार्ड

- कांग्रेस में राज्यभर के विभिन्न जिलों से चयनित 16 प्रतिभागियों (ग्रुप लीडर्स) में से 08 बोकारो के थे - गुमला के विशुनपुर स्थित विकास भारती केंद्र में बाल अधिकार कांग्रेस हुआ आयोजित

साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड की ओर से गुमला के विशुनपुर स्थित विकास भारती केंद्र में आयोजित बाल अधिकार कांग्रेस में बोकारो के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशल प्रतिभा का लोहा मनवाया. कांग्रेस में राज्यभर के विभिन्न जिलों से चयनित 16 प्रतिभागियों (ग्रुप लीडर्स) में से 08 बोकारो के थे. जूनियर और सीनियर कैटेगरी में आयोजित बाल अधिकार कांग्रेस में से 09 प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रस्तुति के आधार पर एक्सीलेंट अवार्ड प्रदान किया गया. खास बात यह रही कि इनमें अकेले पांच बोकारो से ही शामिल रहे. इनमें डीपीएस सेक्टर चार, हॉलीक्रॉस -बालीडीह, डीएवी-06 व मिथिला एकेडमी की छात्रा शामिल है.

डीपीएस की दो सहित डीएवी-06, हॉलीक्रॉस व मिथिला के एक-एक अवार्ड

एक्सीलेंट अवार्ड पाने वाले बोकारो के स्टूडेंट्स में डीपीएस बोकारो की दो छात्रा अदित्रि प्रिया व स्नेहा सिंह सहित डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 की सुश्री गायेन, होलीक्रॉस स्कूल-बालीडीह की आशी शंकर व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की अदिति शामिल रहीं. इनके अलावा देवघर से नितेश कुमार झा, रांची की जाह्नवी जायसवाल व श्रेया मिश्रा व धनबाद के अली अफ्फान को भी एक्सीलेंट अवार्ड प्रदान किया गया. शनिवार को बोकारो सहित धनबाद और देवघर के कुल 12 विद्यार्थी नगर के सेक्टर- चार स्थित डीपीएस बोकारो से अपने शिक्षकों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विदा हुये हुए थे.

7 व 8 जनवरी को विद्यार्थियों के शोध-आधारित प्रोजेक्ट की दी प्रस्तुति

सात व आठ जनवरी को हुई बाल अधिकार कांग्रेस के दौरान विद्यार्थियों के शोध-आधारित प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र एवं भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा आकलन किया गया. बच्चों ने पहले दिन प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का भ्रमण करने के बाद अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी. दूसरे दिन रविवार को कृषि अनुसंधान केंद्र का भी भ्रमण किया. मौके पर साइंस फॉर सोसायटी, झारखंड के को-आर्डिनेटर सह महासचिव डीएनएस आनंद व स्टेट एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार सहित एसके राय, पीआरके वर्मा, जया जायसवाल, मनीषा सहाय, रश्मि रेखा, अर्चना राय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे. कांग्रेस में उक्त जिलों के अलावा लोहरदगा की टीमों ने भी भाग लिया.

रिपोर्ट- सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें