कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान (Bollywood actress zareen khan) इस महीने में दूसरी बार पश्चिम बंगाल के सियालदह कोर्ट में पहुंची. इसके पहले अभिनेत्री को गत 11 दिसंबर को जमानत देकर अगली सुनवाई में सशरीर दालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था. मंगलवार को इसी निर्देश के मुताबिक मंगलवार को जरीन खान कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश हुईं. नीली टी-शर्ट पहने हुए चेहरे पर मास्क लगाकर सलमान खान की को-एक्ट्रेस जरीन खान सियालदह कोर्ट में अपनी कार से उतरीं और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना सीधे कोर्ट के अंदर चली गईं.
बताया जा रहा है कि 2018 की घटना में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने उनके खिलाफ नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. सितंबर महीने में सियालदह कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद गत 11 दिसंबर को स्ररीर अदालत में पेश होने के बाद सुनवाई केो दौरान उन्हें 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अदालत से जमानत मिली थी. गौरतलब है कि अभिनेत्री जरीन को एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कोलकाता और उत्तर 24 परगना में विभिन्न पूजा मंडपों का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था.
Also Read: पश्चिम बंगाल :अग्निमित्रा पॉल ने कहा,ममता बनर्जी में अगर हिम्मत हो तो वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़े चुनाव
बॉलीवुड एक्ट्रेस को कथित तौर पर शहर में आने के लिए एडवांस के तौर पर करीब 12 लाख रुपये दिए गए थे. 9 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए बैंक खाते में दिए गए. एजेंसी की ओर से पुलिस के सामने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन अभिनेत्री को कार्यक्रम में आना था, उस दिन छह फ्लाइट टिकट बुक किए गए थे, लेकिन जरीन एक भी फ्लाइट से कोलकाता नहीं पहुंची. नतीजतन, कोलकाता के पूजा मंडप में मंत्री एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आई. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर उन्होंने रुपये भी नहीं लौटाया. जिसके बाद इसकी शिकायत नारकेलडांगा थाने में दर्ज करायी गयी थी.