16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का पहला प्रोमो जारी, रोहित शेट्टी ने दिया ये हिंट, VIDEO

Bollywood & TV LIVE Updates: ब्रिटिश एक्टर टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) ने खुद को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का फैन बताया था. अब इसपर किंग खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने वेब सीरीज मार्वेल के एक्टर टॉम के अभिनय की सराहना की है. कुछ समय पहले श्वेता तिवारी ने एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उनके पति अभिनव कोहली रेयांश को छीनते हुए दिखे थे. अब अभिनव ने सीसीटीवी वीडियो कंट्रोवर्सी पर अपडेट दिया है. बॉलीवुड और टीवी जगत की खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ... LIVE Updates...

लाइव अपडेट

'खतरों के खिलाड़ी 11' का प्रोमो जारी

स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का पहली प्रोमो जारी कर दिया गया है. शो के एंकर रोहित शेट्टी कार में बाज और बाघ के साथ नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर पर दिख रहे हैं. इससे साफ है कि ये सीजन बेहद खतरनाक स्टंट से भरपूर होनेवाला है. बता दें कि शो की शूटिंग इनदिनों केपटाउन में चल रही है.

मौनी रॉय ने शेयर किया ये ग्लैमरस वीडियो

'रामायण' की सीता का पूरा परिवार एक फ्रेम में आया नजर

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में बस चुकीं चिखलिया ने अपनी फैमिली संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का पूरा परिवार एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है. एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

करीना कपूर का हो रहा विरोध

हाल ही में खबरें थी कि डायरेक्टर अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' के लीड रोल के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर को अप्रोच किया है. कहा तो यह भी जा रहा था कि करीना ने इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मांगे हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर करीना का विरोध शुरू हो गया है. कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह हिंदू धर्म और माता सीता का अपमान है. सोशल मीडिया पर #BoycottKareenaKhan लगातार ट्रेंड कर रहा है.

व्हाइट आउटफिट में जान्हवी कपूर का दिलकश अंदाज

जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया हैं. इन तसवीरों में एक्ट्रेस व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है.

माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस

माधुरी दीक्षित का डांस दीवाने 3 के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस लता मंगेशकर के ‘अजीब दास्तां है ये' गाने पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर फैंस उनकी तारीफ में खूब सारे कमेंट्स कर रहे है.

शिल्पा शेट्टी का लेटेस्ट वीडियो

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में वो ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मल्लिका दुआ की मां का कोरोना से निधन

मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का शुक्रवार को कोविड 19 की कॉम्पलीकेशन की वजह से निधन हो गया है. इस बारे में मल्लिका के पिता और जर्नलिस्ट विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

टीवी की Most Desirable Woman 2020 बनी एरिका फर्नांडिस

टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्‍ट में एरिका फर्नांडिस टॉप पर हैं. इस लिस्ट में निया शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.

मीका सिंह का गाना सुनकर KRK को आया गुस्सा

सिंगर मीका सिंह ने अपना नया गाना ‘केआरके कुत्ता’ रिलीज कर दिया है. गाना रिलीज होने के बाद कमाल आर खान ने मीका को लेकर एक ट्वीट किया था औऱ बाद में इसे डिलीट भी कर दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ”मैंने मीका का नया गाना देख लिया है जो उन्होंने मेरे लिए बनाया है. मैं उनका शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मेरे लिए ये गाना बनाया. मैं उस बुकी का भी शुक्रगुजार हूं जो उस गाने में है (विंदू दारा सिंह), मैं उस तोशी सबारी का भी शुक्रगुजार हूं जिसका नाम मीटू मूवमेंट में सामने आया था. लेकिन अब मैं बहुत जल्द इनके लिए वीडियो बनाऊंगा.”

शाहरुख खान ने टॉम हिडलस्टन के बारे में कही ये बात

शाहरुख खान ने अपने टि्वटर पर लिखा, ‘टॉम, आपको बहुत सारा प्यार, मैं लोकी देखने के लिए बेसब्र हूं और अधिक इंतजार नहीं कर सकता. पहला ऐपिसोड अभी ही शुरू कर रहा हूं.’ बता दें कि टॉम हिडलस्टन ने बताया था कि, शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं. पहली भारतीय फिल्म शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की देवदास उन्होंने देखी थी. टॉम की पसंदीदा भारतीय फिल्म माय नेम इज खान है.

Bollywood & Tv Live Updates : 'खतरों के खिलाड़ी 11' का पहला प्रोमो जारी, रोहित शेट्टी ने दिया ये हिंट, Video
Bollywood & tv live updates : 'खतरों के खिलाड़ी 11' का पहला प्रोमो जारी, रोहित शेट्टी ने दिया ये हिंट, video 1

अभिनव कोहली का नया वीडियो

अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में वो कहते है कि, एक महीने पहले कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था जिसका श्वेता की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 14 जून है और शायद उस दिन मेरे बेटे को उसके पापा से मिलने का नंबर लग जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें