विकास शर्मा: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें चरण के वोटिंग के बीच राजधानी कोलकाता में जोड़ासाको विधानसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित की गाड़ी को लक्ष्य कर बम फेंका गया. बम फेंकने के बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास की इमारतों में छापामारी कर कल्लू सिंह नामक दो युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे मीना देवी पुरोहित अपनी गाड़ी में बैठकर बूथ निरीक्षण के लिए जा रही थी. इसी दौरान उनकी गाड़ी को लक्ष्य कर के बम फेंका गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई हा. घटना के बाद पुलिस ने पास के ब्लिडिंग से दो युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है.
वहीं हमले के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मीना पुरोहित ने कहा कि बम मेरे गाड़ी पर निशाना कर फेंका गया था. ये मुझे मारने और डराने की कोशिश थी, लेकिन ऐसे लोग इसमें कामयाब नहीं हो सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की बम हमले से वे डरेगी नहीं. बल्कि डट कर इसका मुकाबला करेंगी. बीजेपी केैंडिडेट ने कहा कि वे लगातार विभिन्न बूथों पर जाकर अपने एजेंटों की सुध लेती रहेंगी.
इससे पहले, कोलकाता के महाजाति सदन के पास सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने एक बम फेंककर फरार हो गया. इस घटना के बाद वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना को लेकर चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra