BPSC TRE 2.O Counselling, BPSC Teacher Vacancy: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो रही है. आपको बता दें सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट के अलावा सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम के अतिरिक्त यह भी देख सकते हैं कि उन्हें किस जिले में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है.
30 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया
काउंसलिंग की यह प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू हुई है. यह 30 दिसंबर तक चलेगी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से लिए गए परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंनसलिंग को शुरू कर दिया गया है. सफल उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. प्रत्येक दिन अलग- अलग कैटेगरी के उम्मीदरों को आमंत्रित किया गया है. गोपालगंज शहर के अंबेडकरनगर भवन में यह प्रक्रिया जारी है. 30 दिसंबर तक यह काउंसलिंग लगातार जारी रहेगी. इसमें कई कागजात को अपने साथ लाना अनिवार्य है. तीन फोटोग्राफ को अपने साथ रखना काफी जरुरी है. वहीं, इस प्रक्रिया के लिए अधिकारी के साथ- साथ कर्मियों की तैनाती की गई है.
काउंसलिंग में ये डॉक्यूमेंट्स लाने हैं जरूरी
आपको बता दें सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में कई कागजात लाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश पत्र और उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, मूल आधार प्रमाणपत्र और उसकी स्व अभिप्रमाणित प्रति लानी है. इसके अलावा इन डॉक्यूमेंट्स को भी लाना हैं जरूरी
-
सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति
-
बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति (बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित )
-
सीटीईटी, बीटीईटी व एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र मूल प्रति
-
बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
-
पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में आयोग मे ऑनलाईन / ऑफलाइन जमा किया गया था.
Also Read: CBSE Schools: सीबीएसई ने बिहार और झारखंड के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द की, यहां पढ़े पूरी खबर…