गढ़वा, पीयूष तिवारी: नगरउंटारी के नरही गांव में द्वार पूजा के पहले प्रेमी के साथ दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बाराती व सराती पक्ष के बीच जमकर बवाल भी हुआ. बवाल बढ़ने के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गयी. इस बीच लड़की पक्ष के कुछ प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से दुल्हन की छोटी बहन से शादी कराने का प्रस्ताव लाया गया, लेकिन दुल्हन की छोटी बहन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद झमेला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया. इसके बाद बिना दुल्हन लिए दुल्हा बारात वापस लेकर लौट गया.
छोटी बहन ने भी किया शादी से इनकार
जानकारी के अनुसार नगरउंटारी के चेचरिया गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति के बेटे विनय प्रजापति की शादी नरही गांव निवासी श्रवण प्रजापति की बेटी गूंजा कुमारी के साथ तय हुयी थी. तय समय पर रविवार को विनय बारातियों के साथ नरही गांव पहुंचा. यहां द्वार पूजा के पहले ही जब बाराती नाच-गाना कर रहे थे, इसी दौरान खबर फैली की दुल्हन अपने घर में नहीं है. वह किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गयी है. यह खबर फैलने के बाद बाराती व सराती पक्ष के बीच मारपीट होने लगी, लेकिन कुछ लोगों के प्रयास से मारपीट को रोका गया और तत्काल मुखिया की अगुवाई में पंचायत बैठी. इसमें प्रस्ताव लाया गया कि छोटी बहन से दुल्हे की शादी करा दी जाये ताकि दोनों पक्षों की प्रतिष्ठा बच जाये, लेकिन इसके लिये दुल्हन की छोटी बहन से जब पूछा गया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
Also Read: Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 5 आईईडी बम बरामद
गांव के युवक के साथ ही चल रहा था प्रेम प्रसंग
इधर, इस मामले में पंचायत में बारातियों ने आरोप लगाया कि लड़की का प्रेम संबंध गांव के ही संतोष चौधरी के पुत्र कुणाल चौधरी के साथ लंबे समय से चल रहा था. दुल्हन गूंजा उसी के साथ घर से भागी है. दुल्हन के पिता अपनी लड़की के प्रेम संबंध को छुपाकर शादी करना चाह रहे थे, जबकि लड़की के पिता ने कहा कि उसे इस संबंध में कुछ भी पता नहीं था.
Also Read: झारखंड: मदर हैचरी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, बंधक बनाकर सोने की चेन समेत 14 लाख रुपये की लूट
दुल्हन को गांव के लड़कों ने रोकने का किया था प्रयास
शादी के दिन दुल्हन के भागने की खबर फैलने के पूर्व कुछ युवकों ने लड़की को कुणाल चौधरी के साथ भागते देखा था. उन लोगों ने दोनों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन उनलोगों के साथ आठ-दस लड़के थे. उनलोगों ने मारपीटकर युवकों को भगा दिया.