18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

मथुरा में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए. लेकिन आरोपी उससे पहले फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मथुरा . उत्तर प्रदेश के मथुरा में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की हत्या का मामला सामने आया है. किसान की हत्या ईंट पत्थर से पीट-पीटकर की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए. लेकिन आरोपी उससे पहले फरार हो चुका था. पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, थाना नौहझील क्षेत्र के कटेलिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय प्रेमपाल शर्मा उर्फ बबलू घर से खाना खाने के बाद खेत पर बने ट्यूबवेल पर सोने के लिए गए थे. प्रेमपाल खेत की रखवाली कर रहे थे. देर रात को जब वह सो रहे थे तो अचानक से गांव के ही रहने वाले मन्नू ने उनके ऊपर हमला कर दिया. मन्नू ने प्रेमपाल के ऊपर पत्थर से हमला किया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मन्नू मौके से फरार हो गया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हमले के दौरान जब प्रेमपाल की चीख निकली तो पास के खेत में सो रहे किसान को आवाज सुनाई दी. वह फौरन मौके पर पहुंचा तो उन्होंने प्रेमपाल को लहूलुहान हालत में देखा. इसके बाद उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दी. सूचना के बाद परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल अवस्था में प्रेमपाल को नौहझील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी की तलाश की जा रही है- थाना प्रभारी

किसान की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही बताया जा रहा है कि आरोपी मनु अपराधी किस्म का व्यक्ति है. वह पहले कई बार चोरी कर चुका है. थाना प्रभारी नौहझील प्रमोद पवार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें