20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP की संकल्प यात्रा में सांसद ने पूछा- आवास के लिए किसी ने पैसे तो नहीं लिए? दादी बोली- पूरे 30 हजार रुपए दिए

यूपी के बदायूं में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग महिला को चाबी सौंपते समय आंवला से भाजपा सांसद सवाल पूछते हैं कि आवास के नाम पर किसी ने पैसे तो नहीं लिए? तो जवाब में महिला ने कहा कि हां लिए हैं, पूरे 30 हजार रुपए दी हूं.

यूपी में बदायूं के उसहैत और उसावां नगर पंचायत में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुलाया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया.इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने आवास के नाम पर पैसे लिए जाने की बात कह दी. इस पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड करके किसी ने वॉयरल कर दिया है. जिसके बाद लोग भाजपा सरकार द्वारा किए गए ईमानदारी के दावे को खोखले वायदे बता रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाभार्थी बुजुर्ग महिला को चाबी सौंपते समय आंवला से भाजपा सांसद सवाल पूछते हैं कि आवास के नाम पर किसी ने पैसे तो नहीं लिए? तो जवाब में महिला ने कहा कि हां लिए हैं, पूरे 30 हजार रुपए दी हूं. जिसके बाद मंच पर मौजूद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम आदमी हंसते हुए महिला की बात को टालते हुए दिखाई दिए. बुजुर्ग महिला का नाम शारदा देवी है. वह दातागंज के उसावां की रहने वाली है. इस कार्यक्रम के बाद सभी नेता-मंत्री रवाना हो गए. दरअसल बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बदायूं सांसद संघ मित्रा मौर्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्यक्रम चला. इसी दौरान बुजुर्ग महिला को बुलाया गया.

Also Read: सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, बोला- प्राण प्रतिष्ठा समारोह को SFJ से नहीं बचा पाएंगे
यहां जानें वार्तालाप

  • सांसद- घर मिला है?

  • बुजुर्ग महिला- हां, मिला है।

  • सांसद- किसी ने पैसे तो नहीं लिए?

  • बुजुर्ग महिला- (नहीं… फिर सिर हिलाते हुए), हां लिए हैं।

  • सांसद- कितने रुपए लिए हैं?

  • बुजुर्ग महिला- 30 हजार लिए हैं.

  • सांसद- कित्ते ?…30 हजार ले गए, 30 हजार… यह गंभीर प्रकरण है (हंसते हुए) यह बहुत गंभीर प्रकरण है. मोदी जी को कुछ कहना चाहती हो? धन्यवाद देना चाहती हो?

  • बुजुर्ग महिला- धन्यवाद (फिर वो चाबी लेकर चली जाती हैं.)

देर शाम को वायरल हुआ वीडियो

गुरुवार देर शाम जिले में तेजी के साथ वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपने पीओ को जांच कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने BDO से भी बात की है. सांसद का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी. पूरे मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष और बीजेपी मीडिया सेल से जानकारी जुटानी चाही, लेकिन किसी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी यह चर्चा इलाके में तेज है. हालांकि, पीएम आवास योजना के नाम पर पैसों की लेन-देन का यह कोई पहला मामला नहीं है.वहीं सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने कहा कि ये वीडियो देख कर यही लगता है कि जो मोदी की गारंटी वाली तथाकथित गाड़ियां घूम रही हैं, वो सिर्फ वसूली के लिए घूम रही हैं. बाकी जनता सब जानती है.

जमकर किया जा रहा योजनाओं का प्रचार

बता दें कि बदायूं में भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा पिछले एक सप्ताह से संचालित की जा रही है. LED स्क्रीन के जरिए जगह-जगह ग्राम पंचायतों और नगर निकाय स्तर पर हुए लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया जा रहा है. LED वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया जा रहा है. साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं आम लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं.

Also Read: UP MLC By Election: दारा सिंह चौहान एलएलसी की खाली सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें