15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजमेर शरीफ की तर्ज पर बनेगा लोहरदगा मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा

Buland Darwaza, Ajmer Sharif: शहंशाह-ए-लोहरदगा हजरत बाबा दुक्खन शाह की मजार शरीफ के बुलंद दरवाजा का रविवार को शिलान्यास किया गया. अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि लोहरदगा मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा हिंद के महाराजा अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के बुलंद दरवाजे के जैसा ही होगा.

लोहरदगा : शहंशाह-ए-लोहरदगा हजरत बाबा दुक्खन शाह की मजार शरीफ के बुलंद दरवाजा का रविवार को शिलान्यास किया गया. अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि लोहरदगा मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा हिंद के महाराजा अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के बुलंद दरवाजे के जैसा ही होगा.

उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया की निगरानी में इस वर्ष लोहरदगा उर्स से पूर्व बुलंद दरवाजा का निर्माण पूरा हो जायेगा. शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. अंजुमन के सेक्रेटरी मो सफदर आलम ने कहा कि बाबा दुक्खन शाह मजार शरीफ का बुलंद दरवाजा आने वाले दिनों में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

अंजुमन इस्लामिया ने बुलंद दरवाजे के निर्माण को लेकर समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है. रविवार को अंजुमन इस्लामिया की निगरानी में इसका शिलान्यास किया गया. पहली कड़ाही कुरैशी मोहल्ला निवासी मुख्तार कुरैशी ने 41,000 रुपये देकर तथा रेयाज अंसारी ने 37 हजार रुपये में दूसरी कड़ाही की बोली लगायी.

Also Read: पुलिस हिरासत से फरार हुआ मारपीट का आरोपी, फरार आरोपी को खोजने के लिए लगी पूरी थाने की टीम

मौके पर जामा मस्जिद के इमाम शमीम रजवी, हाफिज सफीक, कारी जाकिर हुसैन, मौलाना अकीलुर रहमान, मौलाना रेयाजुद्दीन, हाफिज मकबूल, हाजी अब्दुल जब्बार, सैयद खालिद शाह, रऊफ अंसारी, हाजी सऊद अंसारी, हाजी शकील अहमद, व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: रंग ला रही मेहनत : ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने व नये तालाबों से बेहतर खेती कर रहे हैं किसान

Also Read: Corona Vaccine Latest News : लोहरदगा में सफाई कर्मी मनीषा को लगा पहला टीका, जिले में 114 लोगों को लगा वैक्सीन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें