Major Bus Accident In Odisha : ओडिशा के गंजम जिले में रविवार देर रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह हादसा इतना भीषण था कि करीब 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा कि मृतकों में महिलाओं और कुछ बच्चों के होने की भी संभावना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
Odisha | 10 people died and 8 injured in a bus accident in Ganjam district, on Sunday late night. Injured were immediately rushed to the MKCG Medical College in Berhampur for treatment.
— ANI (@ANI) June 26, 2023
"Two buses collided in which 10 people died. The injured were immediately admitted to MKCG… pic.twitter.com/OE3G3BhMFl
‘घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश’
घटना की जानकारी देते हुए गंजम की डीएम दिब्या ज्योति परिदा का कहना है कि दो बसें आपस टकरा गईं है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं.”
सीएम पटनायक ने की 3-3 लाख मुआवजा देने की घोषणा
वहीं, इस बस हादसे की खबर मिलते ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. यह जानकारी ओडिशा के CMO की तरफ से दी गयी है.
अपडेट जारी है…