UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. इसको लेकर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. वहीं, कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. नया वीडियो गायों के झुंड का वायरल हुआ है. फिर क्या था? मंत्री जी से लेकर पुलिस के भी होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना चुनावी बैठक कर रहे थे. इसी दौरान 10 से 15 गायों का झुंड मौके पर पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर के कल्यानपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो चुनावी सभा कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में गायों का झुंड मंत्री जी की चुनावी सभा में पहुंच गया. कुछ देर के लिए चुनावी सभा में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना पर मंत्री जी ने नाराजगी भी जताई. वहीं, किसी ने वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
कैबिनेट मंत्री की चुनावी सभा के लिए आयोजन ग्राम प्रधान ने किया था. मंत्री जी के कार्यक्रम को देखते हुए इलाके में साफ-सफाई कराई गई थी. इसकी भनक विरोधी गुट को लग गई. वहीं, मंत्री जी की सभा के दौरान 15 से 20 आवारा जानवरों को हांकते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचा दिया गया. इसके बाद सभा स्थल पर भगदड़ हो गई. मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जानवरों को दूर भगाया.
Also Read: कानपुर में कर्मचारी सेंक रहा था धूप, बकरी खा गई सरकारी फाइल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इसमें कोई साजिश होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस अधिकारी जांच के लिए गांव में भी पहुंचे. पुलिस ने गांव वालों के बयान दर्ज किए हैं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.