12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता उप प्रधान भादू शेख हत्या मामले में फरार मूल आरोपी सोना शेख को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

तृणमूल नेता व उपप्रधान भादू शेख की बम मारकर नृशंस हत्या मामले में फरार मूल आरोपी सोना शेख को सोमवार सीबीआई ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बड़ साल ग्राम पंचायत के बागतुई ग्राम में 21 मार्च की रात को बम मार कर तृणमूल नेता व उपप्रधान भादू शेख की बम मारकर नृशंस हत्या मामले में फरार मूल आरोपी सोना शेख को सोमवार सीबीआई ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर बीरभूम जिले के सिउड़ी से गिरफ्तार किया है .इस मामले में सोना शेख की तलाशी काफी लंबे समय से चल रही थी.

Also Read: बागटुई नरसंहार में मारे गये लोगों के अब तक जारी नहीं हुए प्रमाण पत्र, परिजनों में रोष
सोना शेख का सीबीआई ने करवाया स्वास्थ्य जांच

आरोपी सोना शेख को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य जांच किया गया. जिसके बाद उसे रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद से सोना शेख फरार हो गया था हालांकि इस मामले में सीबीआई ने मुंबई समेत बीरभूम जिले के कई इलाकों से भादू शेख हत्या मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. जबकि सोना शेख इस हत्या मामले में फरार था. लेकिन सीबीआई की गुप्तचर टीम सोना शेख की तलाश में लगी हुई थी.

Also Read: West Bengal: केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ आज विधानसभा में ममता लायेंगी निंदा प्रस्ताव, भाजपा करेगी विरोध
सिउड़ी से सोना शेख को किया गया गिरफ्तार 

सीबीआई की टीम को जब सोना शेख के संबंध में पता चला कि वह बीरभूम जिले के सिउड़ी में छिपा हुआ है तो सीबीआई ने उसे आज प्रातः उक्त घर पर छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया.यहां से सोना शेख को रामपुरहाट लाया गया है. बताया जाता है कि भादू शेख की बम मारकर हत्या के बाद से ही भादू शेख के अनुयायियों ने बागतुई गांव में 10 घरों में आग लगाकर करीब 10 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. इस नरसंहार की घटना के बाद से ही मामले की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपा था.

21 मार्च को 10 लोगों को जिंदा जलाया गया था 

गौरतलब है कि 21 मार्च की रात को बागटुई ग्राम में तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद बाद भादू शेख के अनुयायियों ने गांव में करीब 10 घरों में आग लगा दिया था, जिसमें 10 लोगों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. इस नरसंहार मामले की जांच भी सीबीआई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कर रही है. इस घटना के बाद कई तृणमूल के नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें