14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः CBI ने ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा, पूछताछ जारी

कानपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अमूल राज सिंह और सहायक आयुक्त शिवेन्द्र प्रताप सिंह को भी रोक लिया गया है. सूत्रों के अनुसार एक नियोक्ता ने सीबीआई से शिकायत की थी कि ईपीएफओ के प्रवर्तन विभाग ने उसे 7-ए का नोटिस दिया था. इसे रफा-दफा करने के लिए प्रवर्तन अधिकारी घूस मांग रहे हैं.

यूपीः कानपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी विनीत मिश्रा को मंगलवार की शाम सीबीआई ने 60 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. सीबीआई ने गोल चौराहा पुल के नीचे से पकड़े गए प्रवर्तन अधिकारी को साथ लेकर सर्वोदय नगर स्थित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय पहुंची और पूछताछ शुरू की.

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अमूल राज सिंह और सहायक आयुक्त शिवेन्द्र प्रताप सिंह को भी रोक लिया गया है. सूत्रों के अनुसार एक नियोक्ता ने सीबीआई से शिकायत की थी कि ईपीएफओ के प्रवर्तन विभाग ने उसे 7-ए का नोटिस दिया था. इसे रफा-दफा करने के लिए प्रवर्तन अधिकारी घूस मांग रहे हैं. पूरी रकम कार्यालय बंद होने के बाद शाम सात बजे गोल चौराहे के नीचे देने की बात तय हुई है. इस पर सीबीआई ने पहले से ही घेराबंदी कर ली. घूस लेते ही प्रवर्तन अधिकारी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया.

एक साल में दूसरी कार्रवाई

एक साल के अंदर ही दूसरी गिरफ्तारी के बाद से अब ये साफ लगता है कि ईपीएफओ का क्षेत्रीय कार्यालय सीबीआई की रडार पर आ गया है. साथ ही आला अधिकारी भी जांच एजेंसी के निशाने पर आ गए हैं. 2021-22 के वित्तीय वर्ष में ही प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को सीबीआई ने स्कूल संचालक से तीन लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. अब एक और प्रवर्तन अधिकारी विनीत मिश्र को पकड़कर पूछताछ की तो उसने भी कई राज खोले हैं. आला अफसरों से भी पूछताछ हो रही है.

Also Read: UP: कानपुर IIT अंतराग्नि कार्यक्रम में चले चाकू, दो जूनियर छात्र हुए घायल, तीन सीनियर पर केस दर्ज
सीबीआई दर्ज करवा चुकी है एफआईआर

सीबीआई ने पूर्व में पकड़े गए प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव के खिलाफ 58 लाख रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति की एफआईआर बीती जनवरी में ही दर्ज कराई थी. इसमें सिर्फ 2020 से 2022 तक भ्रष्टाचार से अर्जित की गई सम्पत्ति का बिन्दुवार खुलासा किया था.प्रवर्तन अधिकारी को ईपीएफओ ने सस्पेंड कर क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय कानपुर से कोलकाता क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय से अटैच कर दिया है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें