Chaitra Navratri 2022 Kanya Pujan: नवरात्रि के 9 दिनों में की जानेवाली माता दुर्गा की आराधना नवमी तिथि को हवन और कन्या पूजन के साथ पूर्ण होती है. हालांकि कुछ लोग अष्टमी तिथि को जबकि कुछ लोग नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजन का नवरात्रि में विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि 9 कन्या को माता दुर्गा के नौ रूपों के रूप में देखा जाता है और घर बुला कर उनका सत्कार कर उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें पूरे मान-सम्मान के साथ विदा किया जाता है. कन्या पूजन के लिए 3 से 9 साल की कन्याओं को घर पर बुला कर भोजन कराने की परंपरा है. साथ में एक छोटे बालक को भी आमंत्रित किया जाता है. इस बालक को भैरव का रूप मानते हैं. भोजन के लिए काले चने की सब्जी, हलवा, पूरी और खीर बनाई जाती है. इन 9 कन्याओं को माता का रूप मानते हुए उन्हें पकवानों का भोग लगाया जाता है.
घर पर 9 कन्याओं को बुलाएं. साथ में एक बालक भी अवश्य हो.
उनके लिए आसान लगाएं.
सबसे पहले उनके हाथ-पैर पारंपरिक तरीके से धोएं.
फिर उनका श्रृंगार करें.
पैरों में आलता लगाएं.
माथे पर रोली से टीका करें.
फिर उन्हें भोजन परोसें.
शुद्धता से बने पकवान ही खिलाएं.
भोजन संपन्न होने के बाद कन्याओं को नारियल, फल और दक्षिणा समेत श्रृंगार के सामान उपहार में दें. कन्याओं को भोजन कराने के बाद कन्याओं के पैर छूकर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें उसके बाद सभी को सम्मान पूर्वक विदा करें.
-
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि या चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गाष्टमी होती है. इस वर्ष 09 अप्रैल को दुर्गाष्टमी है.
-
अष्टमी तिथि का प्रारंभ 08 अप्रैल को रात 11:05 बजे से हो रहा है, जो 09 अप्रैल को देर रात 01:23 बजे तक है.
-
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:02 बजे तक है और सुकर्मा योग दिन में 11:25 बजे से लग रहा है. दिन का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे लेकर दोपहर 12:48 बजे तक है. इन शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन कर सकते हैं.
Also Read: Ram Navami 2022 Date: रामनवमी कब है ? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
-
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि का प्रारंभ 10 अप्रैल को 01:23 एएम से हो रहा है, जो 11 अप्रैल को प्रात: 03:15 बजे तक है. इस दिन सुकर्मा योग दोपहर 12:04 बजे तक है.
-
इस दिन रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग पूरे दिन है. इस दिन आप सुबह से ही कन्या पूजन कर सकते हैं.
-
इस दिन का शुभ समय दिन में 11:57 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक है.