Chaitra Navratri 2022 Date: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत भी रखते हैं. नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना भी की जाती है. नवरात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. जानें नवरात्रि के पूरे नौ दिनों का कैलेंडर…
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) पर पारण तब किया जाता है जब नवमी तिथि समाप्त हो जाती है और दशमी तिथि प्रबल होती है.
चैत्र नवरात्रि पारण सोमवार, अप्रैल 11, 2022 को
चैत्र नवरात्रि पारण समय – 06:00 सुबह के बाद
नवमी तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 10, 2022 को 01:23 am से
नवमी तिथि समाप्त – अप्रैल 11, 2022 को 03:15 am से
2 अप्रैल, शनिवार: चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, चैत्र नवरात्रि का पहला दिन
3 अप्रैल, रविवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा, चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन
4 अप्रैल, सोमवार: मां चन्द्रघन्टा पूजा, चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन
5 अप्रैल, मंगलवार: मां कुष्मांडा पूजा, चैत्र नवरात्रि चौथा दिन
6 अप्रैल, बुधवार: मां स्कन्दमाता पूजा, चैत्र नवरात्रि पांचवा दिन
7 अप्रैल, गुरुवार: मां कात्यायनी पूजा, चैत्र नवरात्रि छठा दिन
8 अप्रैल, शुक्रवार: मां कालरात्रि पूजा, महासप्तमी, चैत्र नवरात्रि सातवां दिन
9 अप्रैल, शनिवार: मां महागौरी पूजा, महाष्टमी, दूर्गा अष्टमी, कन्या पूजन, चैत्र नवरात्रि आठवां दिन
10 अप्रैल, रविवार: राम नवमी, राम जन्मोत्सव, चैत्र नवरात्रि नौवां दिन
11 अप्रैल, सोमवार: नवरात्रि पारण, चैत्र नवरात्रि का दसवां दिन
Chaitra Navratri 2022 Date: चैत्र नवरात्रि पर रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग का शुभ योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. माना जाता है कि इस योग में किए गए कार्य का आरंभ में सफलता हासिल होती है.