Chandauli News: जिले में सीएम योगी के आगमन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार का चन्दौली दौरा भी इससे अछूता नहीं रहा. समाजवादी पार्टी के नेता रविवार को भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले तो जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस से सपा नेताओं की भिड़ंत हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
चन्दौली के सपा नेताओं की दबंगई, बिना सत्ता के ही सीओ का कपार फोड़ने के फिराक में है नेता जी। यदि सत्ता मिल गई है बेड़ा गर्त करनें से कोई नहीं रोक सकता। @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @yadavakhilesh @cop_anirudha @VnsAnuTi @AvanindrSingh @dgpup pic.twitter.com/RtC1O40YEW
— vipin singh (@vipin_tika) December 5, 2021
इस दौरान पहले तो पुलिस वाले सपा नेताओं को समझाने बुझाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन सपा नेताओं की जिद तू-तू मैं-मैं में बदल गयी और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे हड़कंप मच गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पीटती दिख रही है. इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. फिलहाल सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिसुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
Also Read: Varanasi News: अब डाक विभाग के पोस्टकार्ड पर दिखेगी वाराणसी की गंगा आरती, ये है कीमत
(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)