2021 का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 यानी आज लगेगा. साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव अलग -अलग पड़ेगा. जानिए किन राशियों के लिए आज का चंदग्र ग्रहण शुभ रहेगा.
1. मेष: मेष राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहेगा. ग्रहण के प्रभाव से आपको करियर में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इसका भविष्य में लाभ हो सकता है.
2. कन्या: चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि के लोगों का मन प्रसन्न रहेगा. इस दौरान किसी नए काम की शुरुआत उत्तम रहेगी. इस दौरान सफलता हासिल होगी.
3. तुला- तुला राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहेगा. इस दौरान आपको करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. वाद-विवाद से बच कर रहें.
4. कुंभ- 19 नवंबर 2021 यानि आज लगने वाला चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचाएगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत का फल मिलेगा.
5. मीन- मीन राशि के लोगों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको प्रमोशन और कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. धन लाभ होगा.
जानें आज लगने वाले चंद्र ग्रहण की मुख्य बातें
19 नवंबर के दिन चंद्रमा और पृथ्वी के बीच अधिक दूरी के कारण यह चंद्रग्रहण काफी लंबी अवधि का होने जा रहा है. 19 नवंबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि पर ही लगता है. भारतीय समय के अनुसार ग्रहण 19 नवंबर को प्रातः 11:34 मिनट से आरंभ होगा और इसका समापन सायं 05:33 मिनट पर होगा. ग्रहणकाल की कुल अवधि- लगभग 05 घंटे 59 मिनट तक होगी. बता दें कि इस चंद्र ग्रहण से पहले इत लंबा चंद्र ग्रहण19 फरवरी 1440 को लगा था. यानि 580 वर्षों के बाद इतनी लंबी अवधि का चंद्रग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगने जा रहा है. और इसके बाद वर्ष 2669 के 8 फरवरी को ऐसी ही लंबी अवधि का चंद्रग्रहण लगेगा. नासा के मुताबिक, एक साल में अधिकतम तीन चंद्र ग्रहण हो सकते हैं. अनुमान है कि 21वीं सदी में कुल 228 चंद्र ग्रहण होंगे.