इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इसी महीने लगने जा रहा है, जिसका आपकी राशि पर कई तरह से प्रभाव पड़ सकता है. ये आपके जीवन में कुछ परिवर्तन भी लेकर आ सकता है. 19 नवंबर को लगने जा रहे इस चंद्रग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, इसलिए इसका प्रभाव बेहद कम रह सकता है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. करियर में अच्छी सफलता मिलने के आसार रहेंगे.
भारत में नवंबर का चंद्र ग्रहण कब और कहां देखना है?
चंद्र ग्रहण का आंशिक चरण सुबह 11:34 बजे शुरू होगा और 05:33 बजे IST पर समाप्त होगा. चंद्रोदय के तुरंत बाद, ग्रहण के आंशिक चरण की समाप्ति अरुणाचल प्रदेश और असम के चरम पूर्वोत्तर भागों से दिखाई देगी. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक, चंद्रग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा और चांद का 97 फीसदी हिस्सा लाल दिखाई देगा.
सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण- 3 घंटे, 28 मिनट और 23 सेकंड तक रहेगा, जो 2001 से वर्ष 2100 के बीच 100 वर्षों में किसी भी अन्य ग्रहण से अधिक लंबा होगा. नासा ने बताया है कि 21वीं सदी में पृथ्वी पर कुल 228 चंद्र ग्रहण होंगे.
इन राशियों पर ग्रहण का पड़ेगा शुभ प्रभाव
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ने के आसार हैं. आपका भाग्योदय होने की प्रबल संभावना है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा. धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं.
कुंभ राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. चंद्र ग्रहण का आपके ऊपर शुभ प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. बाधाएं कम आएंगे. धन लाभ के संकेत हैं. करियर में अच्छी ग्रोथ होने की संभावना है. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को भी ये चंद्र ग्रहण अच्छे संकेत दे रहा है. इस राशि के जातकों को भी धन-संपत्ति के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है. आय में वृद्धी या पदोन्नति का समाचार मिल सकता है. पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी और आय के नये स्त्रोत बनने की संभावना है.