लाइव अपडेट
ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगा जल छिड़कें
चंद्र ग्रहण का समापन शाम 5 बजकर 22 मिनट पर हुआ. ग्रहण लगने से उसकी नकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश कर जाती है. ऐसे में घर का शुद्धिकरण भी ग्रहण के पश्चात् अवश्य करना चाहिए. पूरे घर में गंगा जल झिड़कें. घर में पोछा भी कर सकते हैं. ऐसा करने से ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी.
नवंबर वाले पूर्ण चंद्र को दुनिया भर में कई नामों से जाना जाता है
नवंबर में दिखने वाले फूल मून यानी पूर्ण चंद्र को दुनिया भर में कई नामों से जाना जाता है. जैसे कोल्ड मून (Cold Moon), फ्रॉस्ट मून (Frost Moon), विंटर मून (Winter Moon), ओक मून (Oak Moon), मून बिफोर यूले (Moon before Yule) और चाइल्ड मून (Child Moon).
कुछ ऐसा दिखेगा चंद्रग्रहण
पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) देख पाना आम आदमी के बस का नहीं होगा क्योंकि इसके लिए खास उपकरण, सही समय और सही लोकेशन का होना बहुत जरूरी है. नासा ने बताया है कि उत्तरी अमेरिका में पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) दिखाई देगा लेकिन आम इंसान इसे समझ नहीं पाएगा. पूर्ण चंद्र के समय हल्की से रोशनी कम होगी लेकिन थोड़ी ही देर में यह सामान्य हो जाएगी
खास बातें
यह साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण है
ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में लगा है
इस चंद्रग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा
चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा
कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
इस चंद्र ग्रहण को ऑस्ट्रेलिया, एशिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. हालांकि ये चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा. वहीं चंद्र ग्रहण से शुरू होने से पहले सूतक लग जाता है लेकिन इस बार यह उपछाया ग्रहण है, इसलिए इस दौरान इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
इन बातों का रखें ख्याल
ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. ग्रहण के समय भोजन करने और बनाने से भी बचना चाहिए. ग्रहण के बाद स्नान करने को भी अच्छा बताया गया है, इससे ग्रहण का प्रभाव कम हो जाता है.
गर्भवती महिलाएं रखें विशेष सावधानी
ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं के लिए अधिक विचार किया जाता है. माना जाता है कि ग्रहण के हानिकारक प्रभाव से गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर उसका नकारात्मक असर होता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है.
जानें कब से कब तक रहेगा ग्रहण काल
आकाश में इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण लग चुका है. चंद्रग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से आरंभ होकर शाम 5 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.
कुछ ही मिनट में शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण
कुछ ही मिनट में इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग जाएगा. ग्रहण काल के समय मांस या मदिरा पान का सेवन भी नहीं करना चाहिए. ग्रहण काल की अवधि में सोने से भी बचना चाहिए.
गाजीपुर में 16 मिनट 1 सेकेंड दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
बलिया में 18 मिनट 39 सेकेंड दिखेगा चंद्र ग्रहण
झारखंड के बोकारों जिला में 22 मिनट 48 सेकेंड दिखेगा ग्रहण
वराणसी में 13 मिनट 7 सेकेंड ही दिखई देखा चंद्र ग्रहण
ग्रहण के दौरन इन बातों का रखें ध्यान
आज चंद्रग्रहण लग रहा है. कोशिश करें कि ग्रहण के दौरान आप ना सोएं. विशेष तौर पर अगर आप गर्भवती हैं तो ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. मान्यता है कि इससे बच्चे में शारीरिक या मानसिक विकार आ सकता है.
हैदराबाद में नहीं दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
हैदराबाद में न तो ये चंद्र ग्रहण दिखाई देगा और न ही इसका प्रभाव होगा. हालांकि धार्मिक मान्यताओं को महत्व देने वाले ग्रहण काल में मांगलिक कार्य से परहेज करेंगे.
भोजपुर में 18 मिनट 59 सेकेंड तक दिखेगा चंद्र ग्रहण
बक्सर जिले में 17 मिनट 16 सेकेंड तक दिखाई देगा ग्रहण
बिहार के बक्सर जिले में 17 मिनट 16 सेकेंड तक ग्रहण दिखाई देगा. बक्सर में शाम 5 बजकर 6 मिनट पर ग्रहण दिखना शुरू होगा. वहीं शाम 5 बजकर 23 मिनट पर ग्रहण काल समाप्त हो जाएगा.
मुजफ्फरपुर में 24 मिनट 27 सेकेंड दिखेगा चंद्र ग्रहण
मुजफ्फरपुर में 24 मिनट 27 सेकेंड चंद्र ग्रहण दिखेगा. मुजफ्फरपुर में 05 बजकर 01 मिनट पर चंद्रग्रहण दिखना शुरू होगा. वहीं, 05 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
गया में 20 मिनट 16 सेकेंड इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
गया में 20 मिनट 16 सेकेंड इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. गया में 5 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
कोलकत्ता 29 मिनट 52 सेकंड दिखाई देगा ग्रहण
कोलकत्ता में चंद्रग्रहण 29 मिनट 52 सेकंड दिखाई देगा. आज शाम 4 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
लखनऊ में 7 मिनट 34 सेकेंड दिखेगा चंद्र ग्रहण
पटना में 22 मिनट 26 सेकेंड दिखेगा चंद्र ग्रहण
हजारीबाग में 20 मिनट 12 सेकेंड दिखेगा चंद्र ग्रहण
जानें रांची में कितनी देर तक दिखेगा यह ग्रहण
वृषभ राशि वालों को रखनी होगी विशेष सावधानी
आज इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा. इसलिए वृषभ राशि के जातकों को ग्रहण के समय थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. खासकर इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. क्योंकि इस ग्रहण का बुरा प्रभाव वृषभ राशि वालों पर सीधे पड़ेगा.
इस समय लगेगा चंद्रग्रहण
उपचछाया से पहला स्पर्श दोपहर 1 बजकर 04 मिनट पर
परमग्रास चंद्र ग्रहण दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर
उपछाया से अंतिम स्पर्श शाम 5 बजकर 22 मिनट पर
जानें किन देशों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
आज लगने वाला चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, साउथ अमेरिका, प्रशांत और अटलांटिक महासागर के अलावा एशिया के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा. ये चंद्रग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
पटना में चंद्र ग्रहण कितने बजे से लगेगा
timeanddate.com की वेबसाइट के मुताबिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पटना सहित पूरे बिहार में ग्रहण का वास्तविक असर 5 बजे से शुरू होकर 5 बजकर 23 मिनट शाम तक ही होगा. यानी सिर्फ इन 23 सेकेंड में ही चंद्रमा की छाया धरती पर पड़ेगी. हालांकि ग्रहण काल दोपहर 1.04 बजे से शुरू हो जाएगा और ये 5.22 बजे समाप्त होगा.
दिल्ली में चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा
दिल्ली में न तो ये चंद्र ग्रहण दिखाई देगा और न ही इसका प्रभाव होगा. हालांकि धार्मिक मान्यताओं को महत्व देने वाले ग्रहण काल में मांगलिक कार्य से परहेज करेंगे.
चंद्र ग्रहण का प्रभाव 15 दिसंबर तक रहेगा
आज का चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) एक उपछाया चंद्र ग्रहण है. यानी ज्योतिष गणना में इसका सूतक प्रभाव नहीं होता है. इसके अलावा यह ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगने वाला है जिसका प्रभाव 15 दिसंबर तक बना रहेगा. हालांकि यह ग्रहण देश में दिखाई नहीं देगा.