11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : 6 लाख रुपये में घर लाएं ये चार सस्ती SUV कार, कम पैसे में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा

टाटा पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. काइगर 1-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड (72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क) के साथ आती है.

नई दिल्ली : भारत में इन दिनों लग्जरी कारों में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की डिमांड में लगातार तेजी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. खासकर, इस समय लोग कॉम्पैक्ट और छोटी एसयूवी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में, कई कार कंपनियां मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को बाजार में उतार रही हैं. ये कारें कम कीमत में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा देती हैं. हम आपको उन चार चुनिंदा एसयूवी कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे कार कंपनियों ने मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए बाजार में पेश किया है.

टाटा पंच
Undefined
Photo : 6 लाख रुपये में घर लाएं ये चार सस्ती suv कार, कम पैसे में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा 5

टाटा मोटर्स की पंच एक्स-शोरूम में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये तक जाती है. टाटा पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Tata Punch में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेश मिलता है.

रेनो काइगर
Undefined
Photo : 6 लाख रुपये में घर लाएं ये चार सस्ती suv कार, कम पैसे में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा 6

रेनो की काइगर एसयूवी कार एक्स-शोरूम में 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये तक जाती है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं. काइगर 1-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड (72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क) के साथ आती है. रेनो काइगर में 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम निसान मैग्नाइट
Undefined
Photo : 6 लाख रुपये में घर लाएं ये चार सस्ती suv कार, कम पैसे में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा 7

निसान मोटर्स की मैग्नाइट कार के दो मॉडलों को अभी हाल ही में बाजार में लॉन्च किया गया है. निसान मैग्नाइट एक्स-शोरूम में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 11.02 लाख रुपये तक जाती है. निसान मैग्नाइट में वही रेनो वाला इंजन विकल्प मिलता है. इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. निसान मैग्नाइट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी शामिल है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए TATA की इस कार पर लोन इंटरेस्ट कम, भारी डिस्काउंट के साथ बोनस का भी फायदा हुंडई एक्सटर
Undefined
Photo : 6 लाख रुपये में घर लाएं ये चार सस्ती suv कार, कम पैसे में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा 8

हुंडई एक्सटर भी एक्स-शोरूम में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.15 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई एक्सटर 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ आता है. इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 26 स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. इसमें 20 ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें