11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, कहा- 75 सीटें जीतने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने यह भी दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पिछड़े वर्ग के आरक्षण की केवल लुभावनी बातें करती है, लेकिन जब कुछ देने की बात आती है, तो वह पीछे हट जाती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य कांग्रेस पार्टी ने रखा है. साथ ही कहा है कि छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट बहुत जल्द जारी होगी. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने बुधवार (11 अक्टूबर) को यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यों के आधार पर पार्टी जनता से वोट मांगेगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं. आज हम लोगों के बीच अपना नारा- ‘भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार’ लेकर जा रहे हैं. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों और गरीबों से जो वादा किया था, कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा कर के दिखाया है.’ कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों और मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों को अपने विकास का हिस्सा बनाया है.

केंद्र की मोदी सरकार पर कुमारी शैलजा के गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने यह भी दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पिछड़े वर्ग के आरक्षण की केवल लुभावनी बातें करती है, लेकिन जब कुछ देने की बात आती है, तो वह पीछे हट जाती है. छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण हमने विभिन्न वर्गों को दिया. राज्यपाल ने इसे मंजूरी नहीं दी. कुमारी शैलजा ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ चुनाव के मैदान में उतरने जा रहे हैं.

दो चरणों में होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो दिन पहले ही सोमवार (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट होना है. पहले चरण में बस्तर एवं दुर्ग संभाग की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग होगी. बाकी की 70 सीटों पर 17 नवंबर को लोग मतदान करेंगे. सभी राज्यों में तीन दिसंबर को एक साथ मतगणना कराई जाएगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : पहले चरण में इन 20 सीटों पर होगा मतदान, जानें किस सीट पर अभी किसका है कब्जा

छत्तीसगढ़ में जीत के दावे कर रही कांग्रेस-बीजेपी

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के दावे कर रही है. एक नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना था. अजित जोगी के नेतृत्व में पहली बार यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी. वर्ष 2003 में हुए चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने पराजित कर दिया और डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में यहां उसकी सरकार बनी. इसके बाद लगातार 15 साल तक डॉ रमन के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में चली. वर्ष 2018 में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

बीजेपी ने अपने 85 प्रत्याशियों की कर दी है घोषणा

वर्ष 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दे दी. कांग्रेस पार्टी 68 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी. इस बार बीजेपी के सिर्फ 15 उम्मीदवार ही जीत दर्ज कर पाए. इस वक्त विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 71 हो चुकी है, जबकि बीजेपी के सदस्यों की संख्या घटकर 13 रह गई है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस प्रदेश में अपनी-अपनी पार्टी के क्रमश: नौ और 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की अभी तक कोई लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुई है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में लागू हुई आचार संहिता, 7 और 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें