13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 अक्टूबर को 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की भरोसा यात्रा, चुनाव अभियान समिति की बैठक में हुआ फैसला

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकलेगी. चुनाव अभियान समिति की बैठक में इसका फैसला हुआ. बैठक में और कौन-कौन से फैसले हुए और कौन-कौन लोग मौजूद थे, यहां पढ़ें.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव अभियान समिति की बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भरोसा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही चुनाव अभियान समिति के कार्यों पर भी व्यापक चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर भी विस्तार से बातचीत हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि जिला स्तर पर वक्ताओं को चिह्नित करके अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाएगा. सरकार की योजनाओं को प्रचारित किया जाएगा. भाजपा के दुष्प्रचार की जानकारी के लिए एक तंत्र विकसित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव से पहले विभिन्न समाजों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. जिला स्तर चुनाव अभियान समिति का विस्तार भी किया जाएगा.

चुनाव अभियान समिति की बैठक में एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्री मो अकबर, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री उमेश पटेल, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेष शुक्ल, अरुण वोरा, विधायक यूडी मिंज, रामकुमार यादव, देवती कर्मा, किस्मत लाल नंद, पूर्व सांसद छाया वर्मा, कार्यसमिति सदस्य गंगा पोटाई, उपाध्यक्ष पीआर खुंटे, गुरुमुख सिंह होरा, अंबिका मरकाम, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व महामंत्री आनंद कुकरेजा, संयुक्त महासचिव विभा साहू, प्रदेश सचिव प्रवीण मेश्राम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर वर्मा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद पाढ़ी कोको, वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन धनेश पाटिला, प्रदेश कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन इदरीश गांधी, छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, रजक बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौज्जे, लौह शिल्कार बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा, चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष तरुण बीजौरा, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग महिला विंग शेषराज हरबंश, महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, सरगुजा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह उपस्थित थीं.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: इज्जत बचाने में लगे हैं मोदी-शाह, मनोज तिवारी अपरिपक्व नेता, बोले आनंद शुक्ला
Also Read: VIDEO: छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोल रहे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री, बोले कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें