22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे बने राजभवन का मेहमान, गवर्नर हाउस में किया लंच

प्रयागराज शहर के दलित और मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों समेत 900 लोगों को राजभवन का भ्रमण किया. कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इसकी व्यवस्था की थी.

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित और मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए राजभवन में राज्यपाल का मेहमान बन कर मिलना किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपने को हकीकत में बदलते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की 51 दलित और मलिन बस्तियों के बच्चों और उनके अभिभावकों समेत करीब 900 लोगों को राजभवन का मेहमान बनाया. मंत्री नन्दी के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ो बच्चों ने राजभवन में भ्रमण के साथ ही राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्यपाल ने भी दलित और मलिन बस्ति के बच्चों और उनके अभिभावकों के प्रति पूरा स्नेह बरसाते हुए उन्हें दिन भर राजभवन में एक-एक स्थान का भ्रमण करने की इजाजत दी. राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का परम स्नेह, राजभवन का वैभव और शानदार सजावट और व्यवस्था देख छोटे-छोटे बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. जिन बच्चों के लिए अपने जनपद में किसी बड़े आदमी के बंगले में जाकर वहां मस्ती करना सपना था, उन बच्चों को जब उत्तर प्रदेश में संविधान के सर्वोच्च स्थान राजभवन में मस्ती करने और बहुत कुछ जानने, व समझने का मौका मिला तो फिर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

प्रयागराज के दलित और मलिन बस्तियों के बच्चे बने राजभवन में मेहमान

राजभवन का मेहमान बनने के पूर्व प्रयागराज के प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित और मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी के बच्चों और उनके अभिभावकों ने शुक्रवार की शाम लखनऊ के मुंन्शी पुलिया स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग माल में दीपावली की खरीददारी की. कपड़े व अन्य सामान खरीदे. मंत्री नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बच्चों को खरीददारी करवाई. मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर ने कपड़े पसंद करने में बच्चों की मदद की. शॉपिंग करने के बाद बच्चों ने परिवार के साथ आनन्दी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क के होटल में रात्रि विश्राम किया. वहीं सुबह वाटर पार्क में जमकर मस्ती की. फव्वारे के साथ ही झूलों का भी आनन्द लिया. मंत्री नन्दी भी इस दौरान मौजूद रहे. पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. आनन्दी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क में मस्ती करने के बाद बच्चे राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की.

Also Read: UP News: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई नए सत्र से हिंदी में होगी, तकनीकी शब्द अंग्रेजी में ही रहेंगे
कुछ करना है तो अपना लक्ष्य निर्धारित करें- राज्यपाल

राजभवन में पहुंचने के बाद प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की 51 दलित और मलिन बस्तियों के बच्चों ने राज्यपाल का आर्शीवाद प्राप्त किया. मंत्री नन्दी के साथ ही प्रयागराज महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, पूर्व महापौर ने राज्यपाल का स्वागत और अभिनन्दन किया. दलित और मलिन बस्ती के सैकड़ों बच्चों के राजभवन भ्रमण को लेकर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की. बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा दिन आपके लिए राजभवन है. भ्रमण करिए और बहुत बारीकी से सब कुछ देखिये. यहां गौशाला, उद्यान भवन, म्यूजियम, गांधी हॉल, अन्नपूर्णा हॉल और उद्यान भी है. जिसका आनन्द लीजिए. राज्यपाल ने कहा कि भ्रमण के दौरान केवल मस्ती मत कीजिए, और देखिए नहीं बल्कि अपने ज्ञान का भी विस्तार कीजिए. जो देखिए, उसे घर जाकर कागज पर लिखिए कि वहां क्या देखा, क्या समझा आदि. राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि अगर आगे बढ़ना है, कुछ करना है तो अपना लक्ष्य निर्धारित करें और संकल्प लें कि दुनिया कुछ भी कहे, लेकिन मुझे आगे बढ़ना है. अपने लक्ष्य को पूरा करना है. डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस बनना है.

बच्चों को राजभवन घुमाने की प्रेरणा राज्यपाल से ही मिली- नन्दी

इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा की 51 बस्तियों के बच्चे और उनके अभिभावक राजभवन घूमने के लिए आए हैं. मंत्री नन्दी ने कहा कि कल सभी ने एक मॉल में दीपावली की शॉपिंग की और आज सुबह वॉटर पार्क का आनन्द लिया. मंत्री नन्दी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दर्शना बेन जर्दोश के साथ पहली बार आपसे मिले थे और आपको यह अवगत कराया था कि दीपवाली पर बच्चों को शॉपिंग कराते हैं तब आपने कहा था कि शॉपिंग के साथ ही बच्चों को सैर भी कराना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें