11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Worlds Fastest Internet: चीन ने लॉन्च किया दुनिया का फास्टेस्ट इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड होंगी 150 मूवीज

Worlds Fastest Internet: चीन ने दुनिया के सबसे फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड को लॉन्च कर दिया है. अब आप महज 1 सेकंड में करीबन 150 मूवीज डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें इसने सभी तरह के टेस्ट पास कर लिए हैं और सामने आयी जानकारी के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने किसी भी बाहरी कंपनी की मदद नहीं ली है.

China Launches Worlds Fastest Internet: जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि टेक्नोलॉजी के मामले में चीन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और नये इनोवेशन के साथ वह हर दिन नयी उपलब्धियां भी हासिल कर रहा है. चीन ने टेक्नोलॉजी के मामले में बीते कुछ सालों के दौरान कई देशों को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में एक अभूतपूर्व उपलब्धि में, चीनी संस्थाओं ने ग्लोबल लेवल पर ‘सबसे तेज़ इंटरनेट’ नेटवर्क पेश किया है, जिसकी डेटा ट्रांसमिशन स्पीड 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकंड है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इंटरनेट की यह स्पीड मौजूदा प्रमुख इंटरनेट रुट्स की तुलना में दस गुना से भी अधिक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पहल चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉरपोरेशन के बीच पार्टनरशिप का परिणाम है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो चीन द्वारा पेश किये गए इंटरनेट की स्पीड इतनी ज्यादा है कि आप महज 1 सेकंड में ही 150 एचडी मूवीज डाउनलोड कर सकेंगे. यह आपको आश्चर्यचकित जरूर कर रहा होगा लेकिन यह सच भी है.

1 सेकंड में डाउनलोड होंगी 150 मूवीज

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह आज तक की दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इंटरनेट सर्विस है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इंटरनेट की स्पीड इतनी ज्यादा है कि आप महज 1 सेकंड में 150 एचडी मूवीज डाउनलोड और लाइव टेलीकास्ट कर सकते हैं. चीन ने दुनिया की इस सबसे फ़ास्ट इंटरनेट को तैयार करने के लिए सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवे टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन की मदद ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हुआवे पर अमेरिका में बैन लगाया गया है और इंडियन मार्केट में हुआवे ने अपना बिजनेस समेट लिया है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह प्रोजेक्ट फिलहाल 3000 किलोमीटर में फैला हुआ है और इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह इंटरनेट फिलहाल बीजिंग, वुहान और गुआंगजौ को आपस में जोड़ता है.

Also Read: Smartphone Tips: इस तरह बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, ये हैं आसान टिप्स
कितनी है स्पीड?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर इस इंटरनेट की स्पीड कितनी होगी तो बता दें, इस इंटरनेट की स्पीड 1.2 TB प्रति सेकंड्स की है. मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो दुनिया के अधिकतर इंटरनेट नेटवर्क केवल 100GB प्रति सेकंड की स्पीड पर ही काम कर सकते हैं या फिर उतनी ही स्पीड हासिल कर सकते हैं. अमेरिका में यह इंटरनेट स्पीड फिलहाल 400GB प्रति सेकंड है.

सभी टेस्ट में हुआ सफल

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें बीजिंग-वुहान-गुआंगजौ शहर चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का ही हिस्सा है. इसी साल जुलाई के महीने में इस इंटरनेट की शुरुआत की गयी थी लेकिन अब इसे ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया गया है. टेस्टिंग के दौरान इस इंटरनेट ने सभी तरह के टेस्ट पास कर लिया है. सबसे मजेदार बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के लिए किसी भी विदेशी कंपनी की मदद नहीं ली है और इस प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किये गए सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मेड इन चाइना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें