21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: साहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारियों की सांकेतिक हड़ताल से चरमरायी सफाई व्यवस्था

Jharkhand News: कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरी ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से 13 जुलाई तक नगर परिषद व नगर पंचायत के सैकड़ों कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक हमारी लड़ाई ऐसे ही चलती रहेगी.

Jharkhand News: झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन महासंघ के आह्वान पर साहिबगंज नगर परिषद के सैकड़ों कर्मचारी सोमवार से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर जाने से शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था चरमरा गयी है. ऑफिस का कार्य बाधित है. नगर परिषद परिसर में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरी के नेतृत्व में कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर हैं और मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

सांकेतिक हड़ताल पर कर्मी

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरी ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से 13 जुलाई तक नगर परिषद व नगर पंचायत के सैकड़ों कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक हमारी लड़ाई ऐसे ही चलती रहेगी. फेडरेशन के महामंत्री अनूप लाल हरी ने बताया कि 13 जुलाई तक प्रदेश के सभी नगर निगम, निकाय, नगर परिषद, नगर पंचायत में सांकेतिक हड़ताल है. 18 जुलाई को हजारीबाग निगम में सामान्य परिषद की बैठक, 23 अगस्त को पांच सूत्री मांग को लेकर राज्य स्तर पर आक्रोशपूर्ण विशाल रैली, 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक सांकेतिक हड़ताल होगी. अगर हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती तो दीपावली से पूर्व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit:पीएम मोदी को क्या भेंट करेंगे सांसद निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन ऐसे करेंगे स्वागत

कर्मियों की ये हैं मांगें

राज्य मंत्रिमंडल, सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दैनिक वेतन भोगी की सेवा नियमित किया जाए. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्थापना मद में दिए जा रहे अनुदान एवं ऋण की राशि बरकरार रखी जाए. निकाय में कार्यरत तमाम दैनिक अनुबंध नियमित कर्मी के खतरनाक कार्यों को देखते हुए निकाय स्तर से 20 लाख का बीमा किया जाए. निगाहें में पुरानी पेंशन लागू किया जाए जब तक सभी कर्मियों का सेवा नियमित नहीं किया जाता तब तक नया बहाली नहीं किया जाए. एनजीओ के कार्यकलाप पर रोक लगाते हुए विभागीय स्तर पर संपूर्ण कार्य कराया जाए, जब तक एनजीओ का कार्यकाल खत्म नहीं हो जाता है. भुगतेय राशि के आधार पर निगम एवं एनजीओ के बिच शहरों की साफ सफाई कार्य बंटवारा कराया जाए. मौके पर शिव हरी, आयुष कुमार, राकेश पासवान, अशोक हरी, राजेन्द्र रविदास, भोला पासवान, उत्तम, महेश हरी, संजय हरी, चन्दन, सोनू, विक्की, कमल यादव, राजू तांती, दिनेश डोम, मनोज, सुभाष सिंह, मुन्ना सिन्हा, मनी प्रकाश सिन्हा, चंचला, समजोता, चंदरी डोमिन, रेखा, खालो, जानकी, राखी सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में आर्थिक सुरक्षा समेत 9 मांगों को लेकर Ration dealers का धरना, PM के नाम ज्ञापन

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें