20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनावी हिंसा : रणक्षेत्र बना बर्दवान का बडसुल, TMC और CPM कार्यकर्ताओं में संग्राम

बंगाल में चुनावी हिंसा का दौर जारी है. पूर्व बर्दवान के बडसुल ब्लॉक कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने गए सीपीएम उम्मीदवारों को टीएमसी की ओर से रोके जाने पर पूरा इलाका रणक्षेत्र बना हुआ है. इससे पहले बांकुड़ा से भी हिंसा की खबर आई.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान थाना के बडसुल ब्लॉक कार्यालय के समक्ष सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने गए सीपीएम प्रार्थियों को तृणमूल कांग्रेस की रोकने का प्रयास किया गया. जिसके कारण झड़प की घटना के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना के दौरान दोनों ही दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पथराव हुआ.

सीपीएम नेताओं का आरोप

सीपीएम नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज हमारे महिला प्रार्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने जाने पर तृणमूल कांग्रेस की गुंडा वाहिनी की ओर से हमारे महिला प्रार्थी को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की गई. जब सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया गया तो उक्त तृणमूल के गुंडों ने पथराव कर दिया. इसके साथ ही झड़प की घटना के बाद पूरा इलाका देखते ही देखते रणक्षेत्र में बदल गया.

सीपीएम प्रार्थी संजय मुखर्जी ने क्या कहा

मौके पर ही नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे सीपीएम प्रार्थी संजय मुखर्जी ने बताया कि मैं और मेरे दल के कई प्रार्थी जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे. तभी हम लोगों को तृणमूल को गुंडों ने रोकने की कोशिश की. इतना ही नहीं हमलोगोंं पर पथराव भी किया गया. हमला किए गए. जिसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस भी तृणमूल कांग्रेस की मदद करती दिखी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है.

बांकुड़ा में भी हुई हिंसा

बता दें कि इससे पहले बांकुड़ा में भी नामांकन कराने गए बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. भाजपा का आरोप है कि आज सुबह करीब 7 बजे बांकुड़ा के सोनामुखी में भाजपा विधायक दिवाकर घारामी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करवाने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, तब तक सब ठीक था, लेकिन जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम वहां से गई, टीएमसी वाले आ धमके और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता देवशंकर घोष का सर फट गया. वहीं अन्य भी घायल हुए हैं.

Also Read: बंगाल में चुनावी हिंसा जारी, टीएमसी के हमले से भाजपा कार्यकर्ता का फटा सिर, कई घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें