धनबाद कृषि बाजार समिति का सौंदर्यीकरण होगा. नये लुक में बाजार समिति दिखेगी. फ्रंट में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. कोल्ड स्टोरेज के साथ क्लिनिंग व पैकेजिंग की मशीन लगेगी. झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड में उपरोक्त सभी योजनाओं पर चर्चा की गयी. कुछ को स्वीकृति दी गयी, तो कुछ योजनाओं का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह के मुताबिक बाजार समिति प्रांगण से फल-सब्जी अब साफ होकर शहर में पहुंचेगी. 40 लाख की लागत से क्लिनिंग, ग्रेडिंग व पैकेजिंग के लिए मशीन बैठायी जा रही है. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने हरी झंडी दे दी है. मशीन से फल व सब्जी की ग्रेडिंग यानी छोटो-मझौले व बड़े आकार में अलग किया जायेगा. इसके बाद पैकेजिंग की जायेगी. इसके लिए कृषक व कारोबारियों से यूजर चार्ज वसूला जायेगा. बहुत जल्द किसानों व कारोबारियों को इसका लाभ मिलने लगेगा.
बाजार समिति के फ्रंट में बनेगी 1000 दुकानें
बाजार समिति के फ्रंट यानी बरवाअड्डा-धनबाद रोड में जी प्लस वन क शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. प्रथम तल्ले पर 500 दुकानें होगी और ग्राउंड फ्लोर पर 500 दुकानें होगी. इसके लिए पांच करोड़ का बजट तैयार किया गया है. सचिव श्री सिंह ने बताया कि पर्षद की बैठक में इसपर चर्चा की गयी है. इंजीनियरिंग विभाग को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है.
फल मंडी के बगल में 1.5 एकड़ में बनेगी 40 दुकान
फल मंडी के बगल में 1.5 एकड़ जमीन में सब्जी बेचनेवाले किसानों के लिए 40 दुकान बनेगी. इसके लिए दो करोड़ का बजट है. पर्षद की बैठक में इसपर सहमति मिल गयी है. जल्द ही इस पर भी काम शुरू किया जायेगा.
30 एमटी का बनेगा दो कोल्ड स्टोर
बाजार समिति प्रांगण में 30 एमटी का दो कोल्ट स्टोर बनेगा. इसके लिए 1.20 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है. सचिव श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है. जल्द ही इसका भी काम शुरू किया जायेगा.