CM Hemant Soren In Chatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हुए. बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 करोड़ की 42 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 364 करोड़ की 177 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान 11 लोगों को सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक अंबा प्रसाद, सीएम के सचिव विनय चौबे सहित कई अतिथि मौजूद है.
‘ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारा उद्देश्य’
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के हर वर्ग को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. इसी के लिए हम काम कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारा उद्देश्य है. हम सोचते है कि कैसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुधार हो, कैसे वहां की आय में वृद्धि हो, कैसे झारखंड के गांव, वहां के किसान मजबूत हो. साथ ही हमारा प्रयास है कि झारखंड का हरेक वर्ग शिक्षित हो, हम ऐसे झारखंड की परिकल्पना करते है और प्रयास करते है.
‘चमकता हुआ जिला के रूप में उभर रहा चतरा’
साथ ही उन्होंने कहा कि अंधकार में डूबा ये चतरा जिला धीरे-धीरे चमकता हुआ जिला के रूप में उभर रहा है. आज सैंकड़ों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है. एक लंबी सड़क आपके जिले से दूसरे जिले तक जाएगी, इसके लिए हम काम कर रहे है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपके अधिकार आपको देकर रहेंगे. भूमि अधिग्रहण के कई मामले में संज्ञान में है, उसपर जनहित में फैसले लेते हुए हम निर्णय लेंगे.
Also Read: जुबिली पार्क में मछलियों की मौत पर सरयू राय ने उठाये सवाल, कहा- अधिकारी का बयान संतोषजनक नहीं
300 लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
मुख्यमंत्री सोरेन ने इस दौरान करीब 11 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया साथ ही सीएम ने 300 लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया.