14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित परिवार के घर तोड़े जाने पर सीएम ने लिया संज्ञान, डीसी को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश

शहर के वार्ड नंबर चार शिवपुर मोहल्ले में रह रहे दलित परिवार के घर को डोजरिंग कर बेघर करने के मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया है

गोड्डा : शहर के वार्ड नंबर चार शिवपुर मोहल्ले में रह रहे दलित परिवार के घर को डोजरिंग कर बेघर करने के मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने अपनी ट्विटर हैंडल पर गोड्डा डीसी को अविलंब मामले की जांच कर न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने ट्विट कर लिखा है कि परिवार को मदद की जरूरत है. जानकारी के अनुसार स्थानीय शिवपुर मोहल्ले की हीरा देवी का घर 14 जुलाई को प्रशासन ने तोड़ दिया था. हीरा देवी करीब 30-40 वर्षों से घर बनाकर रह रही थी. हीरा देवी जिस जमीन पर रह रही थी, वह बसोढी जमीन के नेचर की बतायी जाती है. हीरा देवी के खिलाफ प्रियंवदा देवी ने एसडीओ कोर्ट में जमीन के मालिकाना हक को लेकर दखल दिहानी का मामला लाया था.

उक्त जमीन पर प्रियंवदा देवी ने दावा किया था. हीरा देवी पर धोखे से जमीन अपने नाम कराने का आराेप लगाया था. एसडीओ कोर्ट द्वारा हीर देवी के खिलाफ फैसला आने पर प्रशासन ने दखल दिहानी को लेकर हीरा देवी के घर को तोड़ दिया था. हीरा देवी का घर कोरोना संक्रमण के दौर में टूटे जाने के बाद परिवार सड़क पर आ गया. इसकी शिकायत मिलने पर सीएम ने संज्ञान लिया है.

सीएम से भीम आर्मी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर ने की न्याय की मांग

भीम आर्मी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की मांग की है. मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. रंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया था कि देश कोरोना संक्रमण की आपदा झेल रहा है. सरकार सभी को घरों में सुरक्षित रहने का निर्देश दे रही है.

ऐसे दौर में प्रशासन द्वारा दलित परिवार को घर से बेघर कर दिया. भारत का संविधान दलित परिवार को बसने, रहने व खेती के लिए जमीन भूमि पट्टा उपलब्ध कराता है. वहीं गोड्डा में दलित परिवार को घर से निकाला गया है. रंजीत ने पीड़ित परिवार के पक्ष में दलील दी है कि दलित परिवार के पास कई दशक पहले से जमीन की रसीद भी है.

इतना ही नहीं जिस जमीन पर हीरा देवी घर बना कर रह रही है, उस जमीन पर नगर परिषद द्वारा करीब ढाई लाख रुपये की राशि से स्लम क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी मिला है. अगर प्रधानमंत्री आवास का आवेटन हीरा देवी के नाम हुआ है तो इस बात की भी जानकारी दी कि आवास देने से पूर्व जीयेटेक प्रोसेस के तहत कार्य की शुरुआत की जाती है. श्री कुमार ने दलित समुदाय को उनका घर वापस दिलाने की मांग की है.

दलित के घर ढाहे जाने मामले की एसी ने की जांच

गोड्डा. शिवपुर मुहल्ले के दलित परिवार का घर ढाह दिये जाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विट किया है. इस मामले में सीएम ने डीसी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम का ट्विट देखते ही डीसी भोर सिंह यादव ने कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. शिवपुर वार्ड नंबर-4 में दो गुटों के बीच जमीन विवाद मामले की जांच को लेकर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया और मामले की जांच करायी गयी.

अपर समाहर्ता श्री लाल के साथ एसडीपीओ एके सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी कामेश्वर प्रसाद सिंह व अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने विवादित स्थल का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने इस दौरान पीड़ित परिवार से पूछताछ की और कागजातों की भी जांच की. निरीक्षण के बाद डीसी श्री यादव ने पीड़ित परिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर जमीन संबंधी कागजात एवं आवेदन प्राप्त कर उनकी बातों को भी सुना. मामले को गंभीरता से लेते श्री यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें