मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर आगरा स्थित पैतृक गांव बटेश्वर (Bateshwar) में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल जी भारत की राजनीति के अजात शत्रु थे. उन्होंने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को उभारने के साथ देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान रखा था. पिछले साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, सुरक्षा और सुशासन के जो नये प्रतिमान स्थापित किये हैं, उसकी आधारशिला श्रद्धेय अटलजी ने अपने शासनकाल में ही रख दी थी.
#WATCH आगरा (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पैतृक गांव बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/rUHjvhIJzO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
आगरा में सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की आज पावन जयंती है. पूरा देश अटलजी को उनकी सेवाओं के लिए नमन कर रहा है. इस अवसर पर पूरे यूपी वासियों की ओर से अटलजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आज बटेश्वर में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. उनकी यादों को सहेजने के लिए म्यूजियम भी होगा. उन्होंने आगे कहा कि अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं. अटल जी ने स्थिर सरकार दी. आज पाकिस्तान का हाल देख लें अस्थिर सरकार के चलते वहां का क्या हाल है. एक-एक रोटी के लाले हैं. स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है. पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, किसान खेत पर नहीं जा पाते थे. विकास के पैसे का बंदर-बाट होता था. आज वहीं यूपी है, जहां विकास हो रहा है. गांव की कनेक्टिविटी भी हो रही है. न केवल रोड बल्कि हवाई जहाज की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है. जब हम 2017 में आए थे तब देश में यूपी तीसरे स्थान पर था. आज हम देश में नंबर एक पर है. उन्होंने आगे कहा कि आगरा में आलू शोध केंद्र बनेगा. इससे किसानों को मदद मिलेगी. साथ ही अगले दो साल में 50 हजार किसानों को सोलर पंप देंगे. इससे डीजल पंप से मुक्ति मिलेगी. इससे खेतों में पानी लगाने में आसानी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी शामिल हों. जो भी लाभार्थी हैं वो अपनी कहानी बताएं. जिन्हें फायदा नहीं मिला है वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जो कुछ भी होगा वो डबल इंजन की सरकार करेगी. अटलजी की पावन भूमि पर जब मैं आया था तब से अब तक बहुत सुधार हुआ है. मां यमुना के तट पर बने मंदिरों ने विदेशी हमलों को झेला है. पर्यटन विभाग इन मंदिरों का सौंदर्यीकरण कर रहा है. जो विकास हो रहा है वो प्रेरणा का काम करेगा. बता दें कि हेलिकॉप्टर से पहली बार भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति बटेश्वर से वृंदावन जाएगी. आगरा-मथुरा में पहले ही हेलीपोर्ट तैयार किए जा चुके हैं. इस सेवा का संचालन PPP मोड पर किया जाएगा. 12 दिसंबर को मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार का एग्रीमेंट हुआ था. कंपनी को हेलीपोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है.
वहीं हेलिकॉप्टर के मैनेजर लोकेश शर्मा ने बताया कि अगर हेलिकॉप्टर में 5 यात्री बैठते हैं तो एक का किराया कम से कम 5000 रुपए होगा. इसके अलावा टूरिस्ट पूरे हेलिकॉप्टर की भी बुकिंग कर सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी. अल्ट्रा लग्जरी सुविधाओं के तहत पर्यटक हेलिकॉप्टर से सीधे आगरा आ सकते हैं. इसके साथ हाट एयर बैलून की भी सुविधा दी जाएगी. कंपनी मथुरा और आगरा के दोनों हेलीपोर्ट पर अभी और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगी. हाई क्वालिटी फाइव स्टार होटल और कैफे आदि बनाए जाएंगे. छोटे एयरपोर्ट जैसी लगभग सभी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सबसे पहले सिक्स प्लस वन सीटर हेलिकॉप्टर का संचालन होगा. जरूरत के हिसाब से संख्या बढ़ सकती है. दूसरे चरण में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों अयोध्या, वाराणसी तथा नैमिषारण्य के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी.