Jharkhand News: बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में 21 सितंबर को निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से हर कोई हतप्रभ है. राजू श्रीवास्तव का रामगढ़ से भी काफी लगाव रहा है. इनके निधन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शोक व्यक्त किया.
रामगढ़ आने पर हुआ था भव्य स्वागत
राजू श्रीवास्तव ने हास्य कलाकार की भूमिका से बॉलीवुड में विशेष पहचान बनायी थी. साथ ही अपने अच्छे स्वभाव के लिए वे लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे. राजू श्रीवास्तव रामगढ़ भी आ चुके हैं. रामगढ़ के चित्रगुप्त मंदिर में आगमन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चित्रांश समाज के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया था.
बहुत ही सरल और अच्छे स्वभाव वाले थे राजू श्रीवास्तव
इस संबंध में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिला से उनका काफी लगाव था. चित्रगुप्त मंदिर पहुंच कर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया था. अरुण सिन्हा ने कहा कि उनसे मिलने पर हमलोगों को पता चला कि वे हास्य कलाकार के साथ बहुत ही सरल और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके असामयिक निधन से हम सभी शोकाकुल हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि वे उन्हें श्री चरणों में स्थान दें.
Also Read: Raju Srivastav: गजोधर भइया का रांचीवासियों से रहा है गहरा नाता, कई बार आ चुके हैं लोगों को हंसाने
सदस्यों ने किया शोक व्यक्त
उनके निधन पर अखिल भरतीय कायस्थ हमसभा के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा के अलावा महामंत्री राजीव रंजन, रनंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, अमित सिन्हा, नितिन बक्शी, अभिषेक कुमार,अंशु, युवा जिलाध्यक्ष विश्व रंजन सिन्हा, डॉ संजीव कृष्ण जमुआर, राकेश सिन्हा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका श्रीवास्तव, राजेश कुमार, रोहित वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दीपक सिन्हा, विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, कुश श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, बामेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, प्रो प्रदीप कुमार, अधिवक्ता आनंद सिन्हा, संजय लाला, मनोज कुमार सिन्हा, सुजीत नारायण सिन्हा, कुंवर बक्शी, अनिल कुमार सिन्हा, ज्योति कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिन्हा, मंगल श्रीवास्तव अनुपम आनंद सहित महासभा के सभी सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट की है.