आरिफ, हजारीबाग :
नव वर्ष जनवरी से वाणिज्य कर विभाग हजारीबाग डिविजन के नये कार्यालय भवन में काम शुरू होगा. एक छत के नीचे तीन ऑफिस है. इसमें आधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी. नये कार्यालय भवन का युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू है. 15 हजार स्क्वायर फीट एरिया में जी प्लस (तीन मंजिला) कार्यालय भवन बन रहा है. अलग-अलग दो लिफ्ट और दो सीढ़ी के इस्तेमाल कर अधिकारी, कर्मी एवं सभी आवेदक कार्यालय पहुंचेंगे. परिसर के भीतर 20 कार्यालय भवन है. एक कांफ्रेंस हॉल के आलावा एक जगह एक साथ दर्जनों वकील के बैठने की व्यवस्था होगी. आवेदकों की सुविधा का ख्याल रखा गया है. जीएसटी से जुड़े सभी मामले जैसे प्रशासन, अपील एवं अन्य वींग (बीट) के अधिकारी एक छत के नीचे बैठकर काम का निपटारा करेंगे.
कार्यालय जीर्ण-शीर्ण : अपना भवन नहीं होने से अभी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में वाणिज्य कर कार्यालय चल रहा है. पुराना समाहरणालय परिसर के खाली पड़े भवन में अधिकारी शिफ्ट हैं. पुराना होने के कारण कार्यालय भवन जर्जर है. बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है. भवन कमी के कारण कार्यालय के अधिकारी एक जगह नहीं बैठ पा रहे हैं.
डिवीजन में पांच सर्किल: वाणिज्य कर हजारीबाग डिवीजन में रामगढ़, कोडरमा, गिरीडीह, टेनुघाट एवं हजारीबाग मिलाकर पांच सर्किल है. डिविजन में अपर आयुक्त प्रशासन (एडीशनल कमिश्नर), राज्य कर अपर आयुक्त कार्यालय अपील (एडीशनल कमिश्नर) एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (जुएंट कमिश्नर-हजारीबाग अंचल) कार्यालय है. इससे जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी नये कार्यालय भवन में कामकाज करेंगे.
लंबे समय पहले बने कार्यालय भवन जर्जर था. कंडम घोषित होने के बाद पुराने कार्यालय भवन को डिमोलिशन (ध्वस्त) किया गया. नये कार्यालय भवन में जनवरी महीने से काम प्रारंभ करने की उम्मीद है.
अवधेश कुमार मेहरा, राज्य कर अपर आयुक्त प्रशासन, वाणिज्य कर विभाग, हजारीबाग डिवीजन, झारखंड