Congress Candidate List 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने रविवार को चौथी लिस्ट जारी की. इसमें कासगंज समेत 61 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई. लिस्ट में हाथरस से पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया गया है.
कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में हाथरस सुरक्षित विधानसभा सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया है. पहले हाथरस से सरोज देवी को प्रत्याशी घोषित किया गया था. अब उनकी जगह कुलदीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
Also Read: Congress candidate list 2022: कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को मिला टिकट
कासगंज से भी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. यहां से कुलदीप पांडे को टिकट दिया गया है.
Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में हाथरस, एटा, कासगंज के इन प्रत्याशियों को मिली टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में हाथरस और कासगंज में मतदान होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 1 फरवरी है. दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. चार फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 20 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़