25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा जल्द होने वाली है. बीजेपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या बात कही है, यहां पढ़ें.

CG Election 2023|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है! ये सवाल जोर-शोर से पूछा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने एक लाइन की एक सूचना मीडिया को दी है. इसमें उन्होंने जो बात लिखी है, उसके बाद से ही लोग इस संबंध में एक-दूसरे से पूछने लगे. सभी को पता है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं. बीजेपी, बीएसपी और आप ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के प्रति आश्वस्त है, तो मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी एक बार फिर सत्ता में लौटने के लिए बेताब है. बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं. बीजेपी ने पहले ही अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. अब जबकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार (7 अक्टूबर) को एक लाइन की सूचना सोशल मीडिया में डाली, तो लोगों के मन में ये सवाल कौंधने लगा.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिल्ली में की हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को चुनाव आयोग के पुलिस एवं प्रशासनिक पर्यवेक्षकों की लंबी मीटिंग ली. इसके बाद उन्होंने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मीडिया को बताया कि पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वे छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव हिंसा मुक्त एवं धनबल से मुक्त हों, ऐसी व्यवस्था करें. इससे इस बात को बल मिला है कि इसी सप्ताह चुनाव आयोग छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों की घोषणा की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि चुनाव आयोग की टीम उन सभी राज्यों का दौरा कर चुकी है, जहां इस साल चुनाव होने हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच होती है टक्कर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला अब तक होता आया है. इस बार भी इन्हीं दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के बीच टक्कर होगी, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है. वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक छत्तीसगढ़ में लगातार 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही. वर्ष 2018 में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. बीजेपी सिर्फ 15 सीटें ही जीत पाईं. इस बार बीजेपी भी सरकार में लौटने के लिए जोर लगा रही है. इसलिए उसने उन 21 सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं, जहां उसकी स्थिति या तो कमजोर है या जिस विधानसभा सीट पर उसे कभी जीत नहीं मिली.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट, दिल्ली में बैठक के बाद निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कही ये बात

बीजेपी, बीएसपी, आप की आ चुकी है पहली लिस्ट

बीजेपी से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी अपने नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. बीजेपी ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए, उसके बाद दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ हुई पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसके बाद चर्चा थी कि कांग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन, शनिवार को दिन में ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने व्हाट्सऐप पर एक लाइन की सूचना दी कि कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं हुई है.

Also Read: कांकेर में बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा- बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी कराएंगे जातीय जनगणना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें