16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: अवैध तेल तस्करी मामले में कांग्रेस प्रार्थी शेख साहेब गिरफ्तार, पिकप वैन समेत कई जारकिन तेल जब्त

अवैध तेल तस्करी मामले में कांग्रेस के 64 नंबर बूथ प्रार्थी शेख साहेब को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में अक्रोश देखा जा रहा है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध तेल तस्करी मामले में कांग्रेस के 64 नंबर बूथ प्रार्थी शेख साहेब को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को मामले के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर कांकसा ब्लॉक कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं में उत्तेजना देखा गया. बताया जाता है की इस बार आगामी आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कांकसा ग्राम पंचायत अधीन कांकसा माधव माठ के 64 नंबर बूथ हेतु शेख साहेब कांग्रेस से प्रार्थी पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

नामांकन पत्र दाखिल के शेष दिन बीतने के बाद ही गुरुवार रात को ही पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद अवैध तेल लेकर का रहे कांग्रेस प्रार्थी शेख साहेब को वाहन में मौजूद तेल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में अक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि कांकसा ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी ने बताया की शेख साहेब अच्छा कार्यकर्ता है. उसे तृणमूल के इशारे पर ही षड्यंत्र कर फंसाया गया है ताकि वह चुनाव मैदान से हट जाए. मामले को लेकर पार्टी नेता शेख मुज्जमिल जांच पड़ताल कर रहे है.

इधर, पुलिस का कहना है कि टैंकरों से अवैध तेल कटिंग कर उसे वाहन में भर कर तस्करी की जाने वाली थी. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी अभियान चलाकर शेख साहेब नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष हिरमण्य बनर्जी ने कहा कि इस घटना के पीछे तृणमूल का हाथ नहीं है. असल में कांग्रेस ने इस बार पंचायत चुनाव में इसी तरह के असामाजिक तत्वों को टिकट देकर चुनाव में खड़ा किया है. जिसका इमेज पहले से ही अपराधिक रहा है. पुलिस अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें