12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड-यूपी चुनाव पर शिवराज सिंह के बयान से कांग्रेस गदगद, खुशी में सोशल मीडिया पर शेयर कर रही वीडियो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. पार्टी की ओर से उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली : उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शिवराज सिंह चौहान के बयान वाले वीडियो को देखकर कांग्रेस इतना अधिक गदगद हो गई कि खुशी में वह उस वीडियो को शेयर करने लगी. कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दोनों राज्यों में भाजपा की स्थिति कमजोर बताकर सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो को जोर-शोर से शेयर कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. पार्टी की ओर से उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव के बारे में बता रहे हैं. अब शिवराज सिंह चौहान के बयान की आड़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दोनों राज्यों में भाजपा की स्थिति कमजोर बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो को जोर-शोर से शेयर कर रहे हैं.


वीडियो में एक व्यक्ति से बात कर रहे शिवराज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान एक व्यक्ति से बात करते नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान वीडियो में मौजूद शख्स उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. उसके सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी भाजपा है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है.’

बीजेपी तो गई : कांग्रेस

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है और वह दोनों राज्यों में उसकी स्थिति को कमजोर बता रही है. वह इस वीडियो की आड़ में भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, ‘यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. ‘बीजेपी तो गई.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें