UP Election 2022: पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों पर पड़ रहे छापे पर सचिन पायलट ने कहा कि यह दबाव की राजनीति है. प्रतिशोध की भावना से काम हो रहा है. एक दलित मुख्यमंत्री लोकप्रिय होकर जनता के बीच में जा रहा है. चुनाव के ठीक पहले उन पर छापे डालकर साबित कर दिया गया है कि एजेंसी का भयंकर दुरुपयोग हो रहा है.
वाराणसी में सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव जहां पर है, वहां पर सरकार और पार्टी को दबाव में डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुझे लगता नहीं है कि इससे किसी प्रकार का लाभ बीजेपी को मिलेगा. क्योंकि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का मन बना लिया है, लेकिन यह सच है कि अलग-अलग मौके पर अलग-अलग एजेंसीज का दुरुपयोग करके दबाव बनाने की कोशिश की जाती है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
तौकीर रजा का बयान ‘बटला हाउस कांड में जो आतंकी थे, वह शहीद थे’ पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में जो परफॉर्मेंस होगा, बहुत बेहतर होगा. हमारी मेहनत रंग लाएगी. हम चुनाव में अच्छा परफॉर्म करेंगे।
Also Read: UP Election: अखिलेश यादव पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, प्रियंका गांधी से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी स्लोगन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ उत्तर प्रदेश के चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा, इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने धरातल पर मेहनत की है. हमने जो वादा किया, जो टिकट अनाउंस किए हैं, जो वादा किया था, उसको पूरा किया है. महिलाओं को 40% टिकट दिया है. मुझे लगता है कि महिलाओं के अंदर आज एक उम्मीद जगी है. उनकी पार्टी और सरकार के अंदर भागीदारी सुनिश्चित होगी.
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की पोस्टर गर्ल दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रही हैं. विपक्ष के द्वारा ये आरोप भी लगाया जा रहा है कि कांग्रेस ने घाटे का सौदा किया है. इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी भी आरोप लगा सकती हैं क्या, जब उनके मंत्री और विधायक पार्टी छोड़-छोड़ कर भाग रहे हैं. कैबिनेट को सिटिंग एमएलए छोड़ कर भाग रहे हैं. पंजाब में कांग्रेस की सरकार रिपीट करने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी