16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सिपाही हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने ही करायी थी प्रेमी से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ करने पर पत्नी नैना कुमारी ने अपने प्रेमी मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग रहने एवं अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करावाने की बात स्वीकार कर ली. छापेमारी के क्रम में मोनू पासवान के साथी ओमप्रकाश सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है.

रामगढ़. उरीमारी ओपी में पदस्थापित सिपाही पंकज कुमार दास की शुक्रवार की रात पौने दस बजे सयाल 10 नंबर खदान पर हत्या कर दी गयी थी. सिपाही अपनी ड्यूटी खत्म होने पर अपने घर पतरातू के सांकुल लौट रहा था. महज कुछ ही घंटों में रामगढ़ पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया. इस मामले के उद्भेदन के लिए पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. मामले में मृतक सिपाही की पत्नी नैना कुमारी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर नैना कुमारी ने अपने प्रेमी मोनू पासवान उर्फ मनोहर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग रहने तथा अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करावाने की बात स्वीकार कर ली. छापामारी के क्रम में मोनू पासवान के साथी ओमप्रकाश सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है.

हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े गये लोगों से दो देसी पिस्तौल व एक देसी रिवॉल्वर, पांच खोखा, पांच जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल जब्त किया है. साथ ही पतरातू थाना के सांकुल ग्राम निवासी नैना कुमार (पति-पंकज कुमार दास), पुराना दोतल्ला सयाल निवासी मोनू पासवान उर्फ मनोहर पासवान (पिता-ब्रजनंदन पासवान) तथा पोस्ट ऑफिस सयाल निवासी ओमप्रकाश सिन्हा (पिता-रामचंद्र) को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी

छापेमारी दल में एसडीपीओ पतरातू डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, बालस थाना प्रभारी अमर शुक्ला, भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार, एसआई मयंक प्रसाद, एएसआई अक्षय कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें