Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाने की धौराटांडा चौकी क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर यूपी 112 पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज (25 वर्ष) ने फोन पर बात करते-करते रविवार रात खुद की कनपटी पर गोली मार ली. सिपाही को गंभीर हालत में नैनीताल रोड के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सिपाही की सोमवार को भी हालत गंभीर है.
यूपी 112 पीआरबी पर तैनात होमगार्ड नवल कुमार ने पुलिस अफसरों को बताया कि शुभम भारद्वाज ने फोन पर बात करने को गाड़ी से नीचे उतरने का इशारा किया था. जिसके चलते मैं गाड़ी से उतर गया था. वह फोन पर बात कर रहे थे. मगर, इसी दौरान पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी. मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. और बाद में अफसरों को सूचना दी गई.
कुछ ही देर में एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत सभी अफसर पहुंच गए. अब पुलिस सिपाही शुभम भारद्वाज के फोन पर आखिरी बार हो रही बातचीत की जांच में जुट गई है. सिपाही की बात करने के दौरान किसी से तकरार हुई है. इसके बाद ही आवेश में आकर खुद को गोली मारी है.
सिपाही शुभम भारद्वाज मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. वर्ष 2019 में शुभम की यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. उसकी ट्रेनिंग के बाद बरेली में पहली पोस्टिंग हुई. शुभम बरेली के भोजीपुरा थाने में ही रह रहा था.
पीआरवी 224 में तैनात शुभम की शादी नहीं हुई है. उसके परिजन भी सुबह बरेली पहुंच गए हैं.उन्होंने बताया कि रिश्ते की बात चल रही थी.
Also Read: बरेली: आय से अधिक संपत्ति में शिक्षा विभाग का बाबू होगा गिरफ्तार, 7 वर्ष पूर्व हुआ था सस्पेंड, ये है मामला…
सिपाही ने पिस्टल से खुद को गोली मारी है. इसके बाद अफसरों के साथ ही फॉरेंसिक लैब की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली