13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : रामगढ़ के कांग्रेस नेता ने अपने वाहन को बनाया एंबुलेंस, दुलमी प्रखंड के ग्रामीणों को मिलेगी फ्री सेवा

Coronavirus in Jharkhand News (दुलमी, रामगढ़) : कोरोना महामारी ने जहां अपनों को अपनो से दूर कर दिया है, वहीं इस विपरीत परिस्थिति में पराये मदद को आगे आ रहे हैं. दूसरों के दर्द और मजबूरी को देख कर क्षेत्र के कई लोग अलग-अलग ढंग से मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही हैं रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश. जिंदादिली दिखाते हुए उन्होंने अपने वाहन को ही एंबुलेंस बना दिया, ताकि जरूरत के वक्त मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.

Coronavirus in Jharkhand News (सुरेंद्र/शंकर, दुलमी, रामगढ़) : कोरोना महामारी ने जहां अपनों को अपनो से दूर कर दिया है, वहीं इस विपरीत परिस्थिति में पराये मदद को आगे आ रहे हैं. दूसरों के दर्द और मजबूरी को देख कर क्षेत्र के कई लोग अलग-अलग ढंग से मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही हैं रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश. जिंदादिली दिखाते हुए उन्होंने अपने वाहन को ही एंबुलेंस बना दिया, ताकि जरूरत के वक्त मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.

कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने इस आपदा की घड़ी में दुलमी प्रखंड क्षेत्र के लोगों का निःस्वार्थ भाव से सेवा करने का निर्णय लिया है. इसके तहत दुलमी प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जायेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर पीपीई कीट पहन कर क्षेत्र के कोरोना मरीजों को भी कोविड अस्पताल पहुंचाया जायेगा. श्री मंगलेश के इस नेक कार्य की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेता के इस बेहतर पहल से गरीब व असहाय लोगों को काफी मदद मिलेगी.

फ्री में मिलेगी एंबुलेंस सेवा

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जरूरतमंद मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाने से अस्पताल जाने में काफी असुविधा हो रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मजबूरी में मुंहमांगा किराया देकर निजी वाहनों से अस्पताल जाना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों को हो रहे इसी परेशानी को देखते हुए श्री मंगलेश ने निःशुल्क एंबुलेंस सेवा देने का निर्णय लिया है.

Also Read: कोरोना काल में झारखंड की 80 हजार रसोइया सह सहायिकाओं को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि, पढ़िए कब से मिलेगा लाभ
24 घंटे लोगों को देंगे सेवा : मंगलेश

कांग्रेस नेता श्री मंगलेश ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जरूरतमंद लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा है. ऐसे स्थिति में अपने निजी वाहन को 24 घंटे लोगों की सेवा में देना चाहता हूं, ताकि कोई भी व्यक्ति समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं होने के कारण अपना अनमोल जीवन न गंवा दें क्योंकि कोरोना महामारी के डर से निजी वाहन मरीजों को अस्पताल ले जाने से कतरा रहे हैं. इसलिए मैंने अपने वाहन को एंबुलेंस बनाया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें