22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus in Jharkhand : संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक, रांची में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव, जानिये अन्य जिलों का हाल…

झारखंड में पहली बार नये कोरोना संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक रही. गुरुवार को राज्य में 626 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 680 स्वस्थ हुए. हालांकि, पिछले 24 घंटे में नौ संक्रमितों की मौत भी हो गयी.

रांची : झारखंड में पहली बार नये कोरोना संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक रही. गुरुवार को राज्य में 626 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 680 स्वस्थ हुए. हालांकि, पिछले 24 घंटे में नौ संक्रमितों की मौत भी हो गयी. जमशेदपुर से सात, साहिबगंज व गढ़वा से एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य में कोरोना की वजह से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 145 हो गया है. गुरुवार को रांची से सबसे अधिक 267 संक्रमित मिले.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास से भी 11 कर्मी संक्रमित मिले हैं. इनमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि रांची डीसी ने की है. वहीं पूर्वी सिंहभूम से 95, लातेहार से 35, देवघर से 35, खूंटी से 31, पलामू से 30, सरायकेला से 28, हजारीबाग से 20, गोड्डा से 14, रामगढ़ से 13, बोकारो से 12, गढ़वा से नौ, धनबाद से सात, लोहरदगा से सात, सिमडेगा से छह, गुमला से पांच, साहिबगंज से पांच, जामताड़ा से तीन, कोडरमा से दो और प सिंहभूम से दो संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों को लेकर राज्य में अब तक कुल 15756 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 6594 स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 9017 एक्टिव केस हैं.

कहां से कितने स्वस्थ हुए : गुरुवार को धनबाद से 252, रामगढ़ से 120, रांची से 104, प सिंहभूम से 46, कोडरमा से 32, चतरा से 19, हजारीबाग से 18, गोड्डा से 17, लोहरदगा से 17, बोकारो से 12, पूर्वी सिंहभूम 12, जामताड़ा से आठ, सरायकेला से पांच, गढ़वा से चार, गुमला से चार, दुमका से तीन, पलामू से तीन, देवघर से एक, खूंटी से एक, साहिबगंज से एक और सिमडेगा से एक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

5628 सैंपल लिये गये,बैकलॉग में 12307 सैंपल : गुरुवार को राज्य भर में सैंपल कलेक्शन की गति कम हुई है. औसतन अाठ से 10 हजार सैंपल प्रतिदिन लिये जाते हैं. लगभग सात से आठ हजार सैंपलों की जांच भी होती है. हड़ताल की वजह से गुरुवार को 5628 सैंपल लिये गये. जबकि 6929 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में कुल 370515 सैंपल लिये जा चुके हैं और 358208 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12307 सैंपल हैं.

रिकवरी रेट तीन प्रतिशत बढ़ा : झारखंड में पांच अगस्त को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 38.71 प्रतिशत थी, जो छह अगस्त को बढ़कर 41.85 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, मरीजों का ग्रोथ रेट 5.99 प्रतिशत है. जबकि डबलिंग रेट 11.92 दिन है. मृत्यु दर 0.92 प्रतिशत है.

  • रांची में सबसे ज्यादा 267 नये संक्रमित पाये गये

  • झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के 11 कर्मचारी भी संक्रमित

अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल : सरकार ने चेताया : काम पर लौटें, नहीं तो होगी प्राथमिकी- कोरोना काल में स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर गये अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर राज्य सरकार सख्ती के मूड में आ गयी है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वे हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से पहले वार्ता करें. उन्हें समझाएं, नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ ‘आपदा प्रबंधन एक्ट-2005’ के तहत कार्रवाई करें. इसके तहत हड़ताली कर्मियों पर एफआइआर दर्ज की जा सकती है. स्वास्थ्य सचिव डॉ कुलकर्णी ने कहा कि आपदा के वक्त अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल पर जाना बिल्कुल अनुचित है. सरकार इन्हें इंसेंटिव व अन्य सुविधाएं देने पर विचार कर रही थी कि ये अचानक हड़ताल पर चले गये.

सचिव से वार्ता आज : हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी के साथ शुक्रवार को दिन के 10.30 बजे वार्ता होगी. इसके बाद हड़ताल पर निर्णय लिया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें